Move to Jagran APP

Hajipur News: हाजीपुर में 25 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह

Bihar Crime News Hindi हाजीपुर जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपियों में हत्या अपहरण आर्म्स एक्ट चोरी जुआ उत्पाद अधिनियम और वारंट के मामलों में शामिल हैं। पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब 6 बाइक नगद 4250 2 मोबाइल और ताश के 3 पैकेट भी बरामद किए।

By Ravikant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 02 Nov 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अपहरण कांड, हत्या कांड, आर्म्स एक्ट कांड, चोरी कांड, जुआ अधिनियम, उत्पाद अधिनियम एवं वारंट में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्राें में अभियान चलाकर 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें हत्या कांड के मामले में एक, अपहरण कांड के मामले में एक, आर्म्स एक्ट कांड के मामले में दो, जुआ अधिनियम कांड के मामले में छह, चोरी कांड के मामले में दो, अन्य कांड के मामले में तीन, उत्पाद अधिनियम कांड के मामले में नौ एवं वारंट में एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।

50 लीटर देसी शराब जब्त 

इस दौरान, पुलिस ने करीब 50 लीटर देसी शराब शराब बरामद की है। वहीं, जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने नौ कुर्की वारंट का निष्पादन किया।

विशेष वाहन जांच अभियान में चालकों से 01 लाख 60 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल की गई। वहीं छह बाइक, नगद 4250, दो मोबाइल एवं ताश का तीन पैकेट बरामद की गई है। 

पूर्व में शराब मामले में जेल जा चुके 60 लोग दोबारा हुए गिरफ्तार

उधर, राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से ही पुलिस व उत्पाद विभाग के माध्यम से शराब बेचने व पीने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आमलोगों की सुरक्षा के साथ ही शराब की तस्करी करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए दिन -रात प्रयास कर रही है।

भभुआ जिले में जनवरी 2024 से 26 अक्टूबर तक की गई कार्रवाई के क्रम में छापेमारी कर शराब बेचने व पीने वाले लोगों को गिरफ्तारी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस ने शराब बेचने के मामले में 704 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि 1657 लोगों की गिरफ्तारी शराब पीने के मामले में हुई।

इसके अलावा 60 वैसे लोगों की पुन: गिरफ्तारी की गई है जो पूर्व में शराब पीने के मामले में जेल जा चुके हैं। शराब की तस्करी करने में प्रयुक्त किए जाने वाले 192 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है।

इसमें सबसे अधिक 130 दो पहिया वाहन, दस तीन पहिया, 45 चार पहिया, सात ट्रक शामिल है। कार्रवाई के दौरान देसी व अंग्रेजी 45585.955 लीटर शराब भी जब्त की गई।

यह भी पढ़ें-

NEET PG: नीट पीजी का नामांकन कार्यक्रम जारी, 17 नवंबर तक होगा पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन; पढ़ें डिटेल

छठ पूजा में बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।