Vaishali News : लोकसभा चुनाव को लेकर SP के निर्देश पर चला अभियान, 36 आरोपित गिरफ्तार; 27 ग्राम कोटा हीरोइन बरामद
लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान में 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 27 ग्राम कोटा हीरोइन बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट कांड में एक दुष्कर्म कांड में एक पुलिस पर हमला कांड में एक चोरी कांड में एक वारंट में 14 एवं उत्पाद अधिनियम कांड में 18 आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Crime News वैशाली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत जिले की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट कांड, दुष्कर्म कांड, पुलिस पर हमला और सरकारी कार्य में बड़ा कांड, चोरी कांड, वारंट और उत्पाद अधिनियम में 36 आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एसपी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चला कर एनडीपीएस एक्ट कांड, दुष्कर्म कांड, पुलिस पर हमला कांड, चोरी कांड, लूट कांड, उत्पाद अधिनियम, वारंट में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आठ कुर्की वारंट निष्पादित
Bihar News एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट कांड में एक, दुष्कर्म कांड में एक, पुलिस पर हमला कांड में एक, चोरी कांड में एक, वारंट में 14 एवं उत्पाद अधिनियम कांड में 18 आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। आठ कुर्की वारंट निष्पादित किया गया।वहीं, 148.5 लीटर देसी शराब जबकि 27 ग्राम कोटा हिरोइन बरामद किया गया है।जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में वाहन चालकों से एक लाख 44 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। बताया गया कि उक्त अभियान ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-
Tejashwi Yadav: 'धर्म के साथ कर्म भी करें नरेन्द्र मोदी', तेजस्वी यादव की प्रधानमंत्री को नसीहतइस शिक्षक ने KK Pathak को भी चौंका दिया! फर्जी बिल लेकर पहुंचा बैंक, मैनेजर ने फोन घुमाया तो मच गया हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।