Move to Jagran APP

Bihar: इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में अचानक आग लगते ही हुआ धमाका, धू-धूकर जलने का वीडियो हो रहा वायरल

वैशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक धमाके के साथ आग लगने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो दिग्गी हाजीपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में स्कूटर में अचानक आग लग गई। आग लगने के साथ एक धमाके की आवाज भी हुई। इस दौरान आस-पास के लोग वहां जुटे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 09 Aug 2023 12:25 PM (IST)
Hero Image
घर के बाहर खड़ा जलता हुआ इलेक्ट्रिक स्‍कूटर।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर में घर के बाहर खड़े दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर जब तक काबू पाया जा सका तब तक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।

जानकारी के अनुसार, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में अचानक धमाके के साथ आग लगने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। 

वायरल वीडियो दिग्गी हाजीपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि घर के बाहर खड़े दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में अचानक आग लग गई है। 

आग लगने के साथ ही हुआ धमाका

आग लगने के साथ एक धमाके की आवाज भी सुनाई देती है। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर जुट जाते हैं। लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगते हैं।

बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में लगी आग पर लोगों ने काबू पाया। हालांकि, तब तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पूरी तरह जल चुका था। 

तीन-चार दिन पहले बदलवाई थी बैटरी

बताया जाता है कि वाहन मालिक ने तीन-चार दिन पहले ही वाहन की रोटेशनल बैटरी चेंज कराई थी। इसके बाद वाहन मालिक वाहन लेकर सुबह हाजीपुर कोर्ट गया था, शाम को वापस अपने घर आ गया था।

शाम को अचानक लगी आग

बताया जा रहा है कि वाहन मालिक ने घर के बाहर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन को खड़ा कर दिया था। इसमें शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई थी। आग की लपटें धीरे-धीरे तेज होने लगी थीं। इससे दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह जल गया। 

घटना के संबंध में स्थानीय निवासी अभिनय कौशल ने बताया कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी से करीब तीन-चार दिन पहले रोटेशनल बैटरी चेंज करके लगाई थी। रात को बैटरी वाहन में लगाई थी। 

उन्होंने कहा कि सुबह में कुछ काम के लिए कचहरी गया था, लौटकर जब घर आया तो शाम को बाहर वाहन खड़ा कर दिया था। शाम करीब 6:30 बजे अचानक उसमें आग लग गई और वाहन पूरी तरह जल गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।