बाबा हरिहरनाथ मंदिर पुन: 3 जुलाई से होगा बंद, नहीं होगा जलाभिषेक
सोनपुर। इस बार सावन माह में हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर जल अर्पित करने आने वाले शिव भक्तों को बिना जलाभिषेक वापस लौटना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर बाबा हरिहर नाथ मंदिर को एक बार पुन तीन जुलाई से बंद करने का निर्ण लिया गया है। मकसद यह कि सावन के महीने में बाबा हरि और हर के जलाभिषेक को राज्य के विभिन्न जिलों से यहां लाखों कांवरियों की भीड़ उमड़ती है।
सोनपुर। इस बार सावन माह में हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर जल अर्पित करने आने वाले शिव भक्तों को बिना जलाभिषेक वापस लौटना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर बाबा हरिहर नाथ मंदिर को एक बार पुन: तीन जुलाई से बंद करने का निर्ण लिया गया है। मकसद यह कि सावन के महीने में बाबा हरि और हर के जलाभिषेक को राज्य के विभिन्न जिलों से यहां लाखों कांवरियों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी दिशा निर्देशों का पालन मुश्किल होगा। इस दौरान मंदिर की नियमित पूजा आरती तो होगी किन्तु इसमें आम भक्त शामिल नहीं होंगें। पूजा आरती के इस धार्मिक विधि विधान को मंदिर के पंडा पुजारी सम्पन्न कराएंगे। यह निर्णय मंगलवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष तथा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में किया गया। इस बैठक का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
बैठक में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के कोरोना संक्रमण के दिशा निर्देश के आलोक में समिति ने यह निर्णय लिया कि तीन जुलाई से बाबा हरिहरनाथ मंदिर बंद रहेगा। इस दौरान दैनिक पूजा, श्रृंगार व आरती आंतरिक रूप से मन्दिर के पुजारी ही करते रहेंगे। सावन में सोमवारी तथा प्रत्येक दिन बाबा का श्रृंगार व आरती सम्पन्न कराने वाले यजमानों को पति-पत्नी समेत दो लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गयी है। सोमवार के दिन यहां होने वाले बाबा की विशेष आरती एवं श्रृंगार के लिए परम्परा के अनुरूप अधिकृत भक्त ही पत्नी सहित दो की संख्या में पूजा सम्पन्न कराएंगे। दैनिक पूजा को छोड़कर यह मंदिर आम श्रधालुओं के लिए पूर्णत: बंद रखा जाएगा।