Bihar Sipahi Bharti Exam: हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटलों में छापामारी, पुलिस को देखते ही मचा हड़कंप
बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही इस बार बिहार पुलिस ने कमर कस ली है। हाजीपुर में इसे लेकर कई होटलों और लॉज में ताबड़तोड़ छापामारी की गई है। इस छापामारी के दौरान होटल में ठहरे कई लोगों से पूछताछ की गई है। होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की गई। हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 सेंटर बनाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर (वैशाली। Bihar Constable Exam 2024: सिपाही संवर्ग परीक्षा को लेकर बीते मंगलवार की रात सदर 1 एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में शहर के विभिन्न आवासीय होटल और लॉज में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने होटल में रुके हुए छात्र एवं अन्य लोगों से गहन पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने होटल में रुके हुए छात्र एवं अन्य लोगों का आधार एवं अन्य कागजात की भी जांच की।
होटल में रुके लोगों से पूछताछ जारी
वहीं, पुलिस पदाधिकारी ने होटल के मैनेजर से होटल में रुकने वाले छात्र एवं अन्य लोगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। पुलिस ने हाजीपुर शहर के स्टेशन के निकट कई होटलों और लॉज में छापामारी की। अचानक होटल में देर रात पुलिस के पहुंचने के बंद हड़कंप मच गया।
हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के 25 सेंटर
हालांकि, पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटल में ठहरे हुए व्यक्ति की जांच की जा रही है। गोरतलब हो कि हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 केंद्र बनाए गए हैं। 25 केंद्रों पर 7,11,18,21,25,28 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।