Vaishali News: गंडक के उफान पर होने से लालगंज में हुआ नौका हादसा, दो की मौत; दाह संस्कार करने गए थे 20-25 लोग
Boat accident Lalganj लालगंज में बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों की तत्परता से नाव पर सवार 25 में 23 लोगों की जान बचा ली गई। जिस तरह हादसा हुआ अगर लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो काफी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी।
By Ravi Shankar ShuklaEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 13 Oct 2022 03:31 AM (IST)
वैशाली, जागरण संवाददाता। लालगंज में बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। लोगों की तत्परता से नाव पर सवार 25 में 23 लोगों की जान बचा ली गई। जिस तरह हादसा हुआ अगर लोगों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो काफी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी। हादसे के बाद हांलाकि, जिन दो लोगों की डूबने से मौत हुई है, उन्हें भी बचाने की पूरी कोशिश की गई, पर जब तक लोग दोनों को पानी से निकालते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
इस घटना को लेकर जहां सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद लोग पहले से ही सदमे में थे, वहीं दाह संस्कार में जाने के दौरान दो और लोगों की मौत ने स्वजनों एवं गांव के लोगों को दोहरे सदमे में डाल दिया है। स्वजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में इस हादसे को लेकर मातमी सन्नाटा पसर गया है।
गांव में पसरा सन्नाटा
हादसे का दो बड़ा कारण है। पहला यह कि बराज से काफी पानी छोड़े जाने को लेकर गंडक उफान पर है। इसके कारण जहां एक ओर गंडक के तटीय इलाके में पानी फैला है, वहीं नहर में भी में काफी पानी है। वहीं छोटे से नाव पर 25 लोगों के सवार हो जाने को लेकर स्वभाविक तौर पर उफान के बीच नाव डगमगा गई और नहर में पलट गई।दाह संस्कार के दौरान हुआ हादसा
गौरतलब हो कि नाव से शव का दाह संस्कार करने जाने के दौरान यह हादसा बुधवार को हुआ। बीच नहर में नाव के अचानक पलट जाने से नाव पर सवार 25 लोग नहर में डूब गए। घटना के बाद मची चीख-पुकार की आवाज पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए तथा अपने स्तर से तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य के उपरांत सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो युवक नहीं बचाए जा सके।
मृतकों में एक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव निवासी 22 वर्षीय राजेश साह और दूसरे की वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी मृतक के साला अनिल साह के रूप में की गई। घटना की सूचना पर लालगंज पुलिस एवं अंचलाधिकारी पंकज कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के स्वजनों को मुआवजे की राशि दी जाएगी। इधर, इस हादसे के बाद परिवार एवं रिश्तेदारों में चिख-पुकार मचा हुआ है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।