रक्तदान है महादान, इसके माध्यम बचा सकते हैं किसी का जीवन
जागरण संवाददाता हाजीपुर केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट ह
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 11:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट हाजीपुर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। रेड क्रास सोसाइटी सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिपेट संस्थान में आयोजित कैंप के दौरान 36 लोगों ने रक्तदान किया। कैंप में सिपेट निदेशक प्रमुख मनोज कुमार मंडल ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सोसाइटी चेयरमैन राकेश रंजन ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हाजीपुर सदर अस्पताल ब्लड बैंक से ब्लड प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन इसके अनुपात में यहां ब्लड डोनेट भी करें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। कैंप में राजवर्धन जयदेवा, बी. कार्तिक, एजाज अहमद, रविशंकर, आशुतोष कुमार, राकेश भूषण सिंह, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। इस मौके पर विश्वजीत दास, सुमित शर्मा, मनीष कुमार, नवनीत, विशाल, विवेक, सांभवी, सृष्टि, नीतीश, शिवम, विनीत आदि ने रक्तदान किया। भगवानपुर के एलएन कालेज में रक्तदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हाजीपुर : लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रक्तदान महादान जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डा. रणवीर कुमार राजन ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व और समझ के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को समझाया। एनएसएस नोडल आफिसर एवं रेड रिबन क्लब जिला नोडल आफिसर डा. वीणा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए रक्तदान का महत्व बताया। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन आफ इंडिया बिहार चैप्टर सचिव कुमार आदित्य, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. मिहिर प्रताप, शैलेंद्र कुमार पांडेय आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नेहा, शालिनी, श्वेता, दीपक, सलोनी, आदित्य गौरव, सौरव आदि शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।