Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hajipur News: निर्माणाधीन ब्रिज से टकराकर गंगा नदी में समाई नाव, दो युवक लापता; रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

बिहार के वैशाली जिले में एक नाव गंगा नदी में डूब गई जिसमें दो व्यक्ति लापता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर करीब 150 बोरा भांग और कुछ अवैध सामान लदा था। हादसा राघोपुर के कच्ची दरगाह बिदुपुर में निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 55 के पास हुआ है। एसडीआरएफ की टीम लापता व्यक्तियों की तलाश कर रही है।

By Ravikant Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:36 AM (IST)
Hero Image
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम। (जागरण फोटो)

संवाद सूत्र, राघोपुर (हाजीपुर)। बिहार के वैशाली जिले में रूस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पाया नंबर 55 से टकराकर एक नाव गंगा नदी में समा गई। इस हादसे में नाव पर सवार दो व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं।

घटना बीते रात करीब 11:30 बजे की बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं एसडीआरएफ टीम को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों से ली।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पटना के काला दियारा से नाविक नाव पर करीब 150 बोरा भांग लोड करके गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया के लिए जा रहा था। नाव पर नाविक समेत करीब पांच लोग सवार थे।

कैसे घटी घटना

नदी पार करने के दौरान, कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 55 के पास नाव अनियंत्रित होकर पाया से टकरा गया। जिसमें नाव पर सवार सभी लोग डूब गए।

नाव पर सवार करीब तीन व्यक्ति किसी तरह नदी में तैरकर बाहर निकल गए। लेकिन, दो व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं। लापता व्यक्ति गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया पंचायत निवासी अवधेश राय और राकेश कुमार हैं। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम के द्वारा लापता व्यक्तियों की खोज की जा रही है।

भांग और अवैध सामान ले जा रहे थे नाव सवार

सूत्रों के मुताबिक, नाव पर करीब 150 बोरा भांग के अलावा, कुछ अवैध सामान लोड करके पटना जिले के काला दियारा से गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया पंचायत ले जा रहे थे। इसी दौरान सिक्स लेन पुल के पाया से टकराकर नाव गंगा नदी में डूब गई। जिसमें नाव पर सवार दो व्यक्ति लापता बताया गया है।

रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष ने क्या कहा?

कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 55 के निकट एक नाव पाया से टकराकर डूबने की सूचना मिली है। नाव पर सवार दो व्यक्ति लापता बताया गया है। लापता व्यक्ति तेरसिया पंचायत के बताए गए हैं। खोजबीन जारी है। खोजबीन की जा रही है। -धर्मेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष, रुस्तमपुर

यह भी पढ़ें: Bihar News: सीतामढ़ी में महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, सुबह पानी में तैरते मिले चारों के शव

Patna News: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही! गंगा में समाया टीचर, 5वें दिन भी नहीं चला पता; गुस्से में शिक्षक

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें