Chirag Paswan: 'कफन बांधकर निकला हूं...', हाजीपुर में दहाड़े चिराग पासवान; नीतीश कुमार का नाम लिया तो...
चिराग पासवान ने मंगलवार को हाजीपुर में रैली की। इस दौरान वह नीतीश सरकार पर खूब बरसे। चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार और पूर्व की सरकारों ने आप लोगों से सिर्फ वोट लिए लेकिन विकास कार्य करना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने यह भी कहा कि वह कफन बांधकर निकले हैं और किसी को चैन से नहीं बैठने देंगे।
अभिषेक शाश्वत, हाजीपुर। मैं शेर का बेटा हूं। ना टूटने वाला हूं और ना ही झुकने वाला हूं। बिहार को विकसित बनाने के लिए अपने सिर पर कफन बांध कर निकला हूं। यह बातें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने हाजीपुर में कही। पूरे बिहार में संकल्प महासभा के कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को चिराग पासवान ने ऐतिहासिक अक्षयवट राय स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि किसी और जिले में राजनैतिक सभा को संबोधित करना और हाजीपुर में कार्यक्रम के संबोधन में बहुत अंतर है। इस भूमि को मेरे पिता और नेता स्व. रामविलास पासवान ने अपनी मां का दर्जा दिया है। मैं अगर जीवित हुं तो आप सभी के आशीर्वाद के कारण। चिराग पासवान को समाप्त करने का प्रयास किया गया। पहले परिवार तोड़ा गया, फिर पार्टी तोड़ी गई और ये माना गया कि चिराग समाप्त हो गया, लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से चिराग खत्म नहीं हुआ। जब मैं सबसे ज्यादा कमजोर था तो आपने आशीर्वाद देकर मुझे बेटा बनाया।
हाजीपुर से रही है रामविलास पासवान की पहचान
सभा के दौरान अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर से मेरे नेता और पिता स्व. रामविलास पासवान की पहचान रही है और हाजीपुर के लोगों की पहचान स्व. रामविलास पासवान से रही। किसी ट्रेन में चले जाइये कोई अधिकारी मिलेगा तो स्व. रामविलास पासवान के बारे में बताएगा। इन्होंने कहा कि हाजीपुर की पावन धरती पर आप सबों के बीच आकर पारिवारिक प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं। हमें बड़ी शक्तियों द्वारा कई बार खत्म करने का प्रयास किया गया, लेकिन आप सबों के कारण हीं मैं आज पूरी मजबूती से खड़ा हूं। आप सबों ने जो मेरे पिता को पूरी उम्र प्यार और सम्मान दिया है जिससे वे दो-दो बार अपने ही रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तोड़ा है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से फिर उनका रिकार्ड तोडूंगा।
हाजीपुर की धरती ने आज विजय का शंखनाद कर दिया
सभा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देख गदगद हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज 16 जनवरी को हाजीपुर की धरती ने विजय का शंखनाद कर दिया है। आज का दिन ये तय कर दिया कि हाजीपुर लोकसभा से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी की शत प्रतिशत जीत आप लोगों के आशीर्वाद से तय है। मैं उस सपने को साकार करने के लिए निकला हुं, जिस सपने को पूरा करने में मेरे पिता और नेता ने पूरा जीवन समर्पित कर दिया। बिहार और बिहारियों को विकास की राह से जोड़ने के लिए उन्हें पूरा जीवन लगा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।