Chirag Paswan: 'तेजस्वी में दिख रही बौखलाहट', हाजीपुर में गरजे चिराग; कुशवाहा समाज पर भी की टिप्पणी
चिराग पासवान ने कहा कि 2014 और 2019 में भी हमने यही देखा। जैसे-जैसे चुनाव का चरण बढ़ता जाता है वैसे-वैसे उन्हें अपनी हार का एहसास होने लगता है। उन्होंने कहा कि फीडबैक तो हर किसी को मिल ही जाता है। कैसा प्रचार चल रहा है और कैसा रिजल्ट आ रहा है? तो ऐसे में स्वाभाविक है इस तरह की आक्रामकता।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Chirag Paswan On Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव को जब चुनाव में हार दिखाई देने लगती है तो स्वाभाविक है वह आक्रामकता और बौखलाहट भी दिखाई देगी। वहीं तेजस्वी शब्दों की मर्यादा खोते जा रहे हैं। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान ने शुक्रवार को हाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
चिराग पासवान ने कहा कि 2014 और 2019 में भी हमने यही देखा। जैसे-जैसे चुनाव का चरण बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे उन्हें अपनी हार का एहसास होने लगता है। उन्होंने कहा कि फीडबैक तो हर किसी को मिल ही जाता है। कैसा प्रचार चल रहा है और कैसा रिजल्ट आ रहा है? तो ऐसे में स्वाभाविक है इस तरह की आक्रामकता।
'हमारी सोच हमेशा समावेशी रही है'
कुशवाहा समाज के एनडीए के विरोध में जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि हमारी सोच हमेशा से समावेशी रही है। हमने कभी भी जात-पात, धर्म, मजहब देखकर ना राजनीति की ना राजनीतिक सोच रखी है। आज भी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कि जब हम बात करते हैं तो यह समावेशी विकास की सोच है।'जो बिहार को विकसित बनाना चाहता है...'
चिराग पासवान ने कहा कि हम चाहते हैं कि 14 करोड़ बिहारवासी एक साथ आकर विकसित बिहार के निर्माण में अपना योगदान दें। ऐसे में हर वह व्यक्ति जो विकसित बिहार का निर्माण करना चाहता है वह हमारे साथ आए उनका स्वागत है। हम सब मिलकर मेरे नेता मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास के सपनों को साकार करेंगे।पासवान ने आगे कहा कि कई लोग जात-पात, धर्म, मजहब में बांटने का प्रयास जरूर करते हैं पर आज उन्हीं के प्रयास से बिहार की ये हालत हो गई है। यही लोग हैं कि जातीयता और सांप्रदायिकता को अपना आधार मानकर गर्व से उसका प्रचार करते हैं।
हाजीपुर के एक निजी होटल में आयोजित समारोह में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के अवधेश सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चिराग पासवान की पार्टी का दामन थामा। इस दौरान पूर्व सांसद रामा सिंह एवं मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।ये भी पढ़ें- Munger Lok Sabha Seat: मुंगेर में Lalu Yadav के 'एमवाई' समीकरण का लिटमस टेस्ट, Lalan Singh को दे पाएंगे टक्कर?
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: समस्तीपुर में 'अपनों' से लड़ाई, नीतीश कुमार के दो मंत्रियों की संतानें आमने-सामने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।