Bihar News: घर में सो रही किशोरी की बदमाशों ने काटी नाक, प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर
बिहार में वैशाली के एक गांव घर सो रही एक किशोरी की बदमाशों ने नाक काट दी। लहूलुहान किशोरी को सदर हॉस्पिटल हाजीपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी काे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया की किशोरी की नाक काटने की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही रही है।
संवाद सहयोगी, महुआ (वैशाली)। बिहार के वैशाली में महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही एक किशोरी की बदमाशों ने नाक काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश भाग निकले।
इस घटना में लहू-लुहान किशोरी को परिवार के सदस्यों ने इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल हाजीपुर में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी काे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।घटना महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत का है। घटना की लिखित सूचना महुआ थाना को दी गई है। सूचना के आलोक में महुआ थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत निवासी मो. बब्लू की 16 वर्षीय पुत्री कशक परवीन अपनी बहन के साथ घर के बरामदे पर गुरुवार रात सोई हुई थी। तभी अचानक पहुंचे बदमाशों ने किशोरी का नाक काट दिया। घटना के बाद किशोरी चिल्लाने लगी।
मौके से फरार हुए बदमाश
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घटना में लहूलुहान हो गई। तत्काल परिवार के सदस्यों ने किशोरी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।किशोरी पीएमसीएच रेफर
हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल किशोरी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।