Bihar: हाजीपुर में कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा बवाल; 2 जवान गंभीर रूप से घायल
मुथूट फाइनेंस सोना लूटकांड के आरोपी राजहनी की हत्या मामले में मंडल कारा में बंद कैदी की शुक्रवार देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्वजनों के इस हंगामे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
By Ravikant KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 30 Sep 2023 05:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता हाजीपुर: मुथूट फाइनेंस सोना लूटकांड के आरोपी राजहनी की हत्या मामले में मंडल कारा में कैद बंदी की शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बंदी की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना पर नगर थाना समेत कई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल भारी संख्या में सदर अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत कराया। मृतक गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के करणपुरा रहने वाले बालेश्वर राय के 29 साल के बेटे अशोक कुमार था।
क्या है पूरा मामला?
अशोक कुमार देश के सबसे बड़े मुथूट फाइनेंस सोना लूट कांड के आरोपी राजहनी की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे। बीते 19 सितंबर को पुलिस ने अशोक समेत तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था।जानकारी के मुताबिक, अशोक कुमार की मंडल कारा में अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कैदी की मौत पर स्वजनों का हंगामा
मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे बंदी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार बताकर जमकर बवाल किया।सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर नगर थाना समेत कई थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दो पुलिसकर्मी समेत अन्य मरीज और स्वजन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़ें: BJP MLA की लिपस्टिक-बॉब कट विवाद पर लालू के करीबी नेता को खरी-खरी, RJD सुप्रीमो की बेटी की कर चुकी हैं तारीफ'लिपस्टिक-बॉब कट' बयान पर मचा बवाल, लालू के करीबी RJD नेता महिला आरक्षण पर बोले- वो हक मार लेंगी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।