'अपराधियों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह...', तिरहुत IG का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए चर्चित IPS शिवदीप लांडे
तिरहुत आईजी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे एक्शन मोड में आ गए हैं। पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन शनिवार को आईजी हाजीपुर पहुंचे। पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकारी की तरह काम करना चाहिए अपराधियों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह लगना होता है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। तिरहुत आईजी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे एक्शन मोड में आ गए हैं। पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन शनिवार को आईजी हाजीपुर पहुंचे तथा पुलिस कार्यालय में एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी और अन्य पदाधिकारियों के साथ लंबी रिव्यू बैठक की।
बैठक के बाद आईजी ने वैशाली पुलिस द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों को लेकर पीठ थपथपाई। इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस और क्राइम सेक्शन का निरीक्षण किया।
शिकारी कुत्ते की तरह...
बैठक के बाद आईजी ने कहा कि पुलिस को शिकारी की तरह काम करना चाहिए, अपराधियों के पीछे शिकारी कुत्ते की तरह लगना होता है। जिस तरह वैशाली पुलिस ने बाहर रह रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उस तरह से एसपी रविरंजन व वैशाली पुलिस बधाई की पात्र है।कहा- अच्छा काम कर रहे वैशाली SP
आईजी ने बताया कि आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद रिव्यू करने हाजीपुर आया हुं। एसपी से डिटेल में बात हुई है। वैशाली पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि एसपी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
लांडे ने कहा कि लूट में पिछले वर्ष की तुलना में 27-28 प्रतिशत कमी आई है। चोरी में 47 प्रतिशत कमी आई है। हत्या में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तत्परता से बाहर रह रहे अपराधियों को खींच कर लाना चाहिए।
पुलिसिंग सतत सीखने की प्रक्रिया
आईजी लांडे ने कहा कि पुलिसिंग सतत सीखने की प्रक्रिया है। पुलिसिंग में कोई कंपलीट नहीं है। मेरी कोशिश होगी कि यहां भी कुछ सीखुं। यहां एक अभिभावक की तरह काम करना है। विशेष अपराध या दूसरे जिलों में कार्रवाई की बात आएगी तो मैं वहां खुद उतरूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।