Move to Jagran APP

Bihar Crime News: हाजीपुर में 44 और बेतिया में 33 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, सामने आई बड़ी वजह; मचा हड़कंप

Bihar Crime News हाजीपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 44 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें दुष्कर्म धोखाधड़ी आर्म्स एक्ट एससी-एसटी एक्ट जुआ अधिनियम चोरी हत्या के प्रयास उत्पाद अधिनियम और वारंटी समेत अन्य मामले शामिल हैं। पुलिस ने करीब 1740 लीटर देसी शराब भी बरामद की है। उधर बेतिया में भी 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By Ravikant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, जुआ अधिनियम,चोरी, हत्या के प्रयास, उत्पाद अधिनियम एवं वारंटी समेत अन्य मामलों में 44 आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसपी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में अभियान चला कर 44 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में एक, धोखाधड़ी के मामले में चार, आर्म्स एक्ट के मामले में तीन, एससी-एसटी एक्ट के मामले में दो, जुआ अधिनियम में तीन, चोरी के मामले में दो, हत्या के प्रयास के मामले में पांच अन्य मामले में पांच, उत्पाद अधिनियम में 16 एवं 03 वारंटी की गिरफ्तारी की गई है।

1740 लीटर देसी शराब जब्त

पुलिस ने करीब 1740 लीटर देसी शराब शराब बरामद किया है। एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 14 कुर्की वारंट का निष्पादन किया है।

वहीं जिला में विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर चालकों से 01 लाख 51 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। वहीं छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा, एक कारतूस, तीन बाइक, दो ट्रक, एक बोलेरो एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अलग-अलग मामलों के 33 अभियुक्त गिरफ्तार

उधर, बेतिया में विभिन्न थाने की पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 33 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।

इनमें से नौ की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। नौ वारंटी को पकड़ा गया है व आठ अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है। पुलिस सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

विगत 24 घंटे में पुलिस 76.26 लीटर शराब व चार बाइक जब्त की है। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से तीन लाख 58 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल की है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: हत्याओं की सूची जारी कर तेजस्वी यादव ने पूछा, इसे जंगल-राज कहें या जालिम-राज

Nalanda News: श्राद्ध समारोह में भोज और नाच, हर्षफायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत; मची अफरा-तफरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।