Hajipur News: साले की पत्नी और बच्चे को लेकर फरार हुआ जीजा, जेवर-नगद रुपए भी ले गया साथ; स्टेशन पर मचा हंगामा
बिहार के हाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक जीजा अपने ही साले की पत्नी को स्टेशन से भगाकर फरार हो गया। साथ में साले के बच्चे नकद रुपये और जेवर भी ले गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक पत्नी के लिए चाय लाने गया था इतने में उसके जीजा आकर उसकी पत्नी और बच्चे को लेकर फरार हो गया।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: हाजीपुर रेलवे स्टेशन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक युवक ने अपने साले की पत्नी और बच्चे को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं साथ में नकद रुपए, जेवर अन्य सामान भी लेकर फरार हो गया।
चाय लाने गया बाहर इधर हो गया खेला
घटना उसे दौरान घटी जब एक युवक अपनी पत्नी, बच्चे, जेवर और नकद रुपए अन्य सामान को छोड़कर रेलवे स्टेशन के बाहर चाय लाने चला गया था। इसी दौरान एक युवक आया और अपने साले की पत्नी,बच्चे,जेवर और नगद रुपए अन्य सामान लेकर फरार हो गया।
युवक जब चाय लेकर वापस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा तो अपने पत्नी, बच्चे और सामान को नहीं देखकर चौंक गया और खोजबीन शुरू कर दी। युवक ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दे दी।
थाने पहुंचा मामला
इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही घर वाले रेलवे स्टेशन पहुंच गए। युवक की पत्नी,बच्चे और सामान की खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी युवक की पत्नी बच्चे और सामान नहीं मिले। युवक ने इसकी शिकायत जीआरपी थाने में की है। जीआरपी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जीआरपी रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही है।
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला
बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना अंतर्गत किशुनपुर मधुबन निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार अपने ससुराल सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में साले की शादी में शामिल होने के लिए गया था।साले की शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात वह अपनी पत्नी बच्चे के साथ जनहित एक्सप्रेस से हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब दोपहर 3:30 बजे एक नंबर प्लेटफार्म पर उतरा था।
प्लेटफार्म पर उतरने के बाद वह अपनी पत्नी बच्चे और सामान को रखकर बाहर चाय लाने गया था। चाय लेकर जब युवक वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी बच्चे और सामान नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।