Hajipur News: लालगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित, कार्रवाई की वजह आई सामने
Hajipur News हाजीपुर के लालगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया। राकेश कुमार एक व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र बनाने की लापरवाही में निलंबित किए गए हैं। वहीं इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 लालगंज से कराई गई। जिसमें थाना अध्यक्ष लालगंज राकेश कुमार गलत पाए गए।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: लालगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया। बीते तीन दिनों में एसपी ने दो थाना अध्यक्ष को कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित किया है।
लालगंज थाना अध्यक्ष को क्यों किया गया निलंबित, पढ़ें वजह
एसपी ने बताया कि बीते 9 जून को लालगंज थाना अंतर्गत एक आवेदक द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया था।
उक्त आवेदक द्वारा जब चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया तो यह रद्द किया हुआ था। जिसका कारण थाना द्वारा यह बताया गया कि व्यक्ति का पता गलत है। जबकि लालगंज थाना द्वारा उक्त व्यक्ति का पूर्व में बीते 24 जनवरी 2022 को चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
उक्त मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 लालगंज से कराई गई। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि पूर्व में भी आवेदक के आवेदन को गलत ढंग से रद्द कर दिया गया था। उक्त आरोप के आलोक में थाना अध्यक्ष लालगंज से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
परंतु उनके द्वारा 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष लालगंज राकेश कुमार द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्माण में बढ़ती गई लापरवाही एवं अधीनस्थ कर्मियों पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बीते 26 जुलाई को बलि गांव थाना अध्यक्ष को भी निलंबित किया गया था
बीते 26 जुलाई को बलि गांव थाना अध्यक्ष को एसपी ने थाना में तैनात चौकीदार के द्वारा स्टेशन डायरी एवं थाना सिरिसता से संबंधित कार्य लिए जाने का स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। थाना अध्यक्ष के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर थाना अध्यक्ष को एसपी ने निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़ेंSaharsa News: राज्यरानी के दिव्यांग बोगी में अचानक पहुंची पुलिस, फिर 15 यात्रियों के खिलाफ ले लिया एक्शन
Banka News: 7 महीने पहले हुई थी शादी, अब ससुराल से सीधे थाने पहुंची नवविवाहिता; पति पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।