Move to Jagran APP

Hajipur News: हाजीपुर का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, कई खतरनाक हथियार बरामद; कई धाराओं में है मामला दर्ज

Hajipur News Today बिहार के राघोपुर के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरफाबाद गांव से पुलिस ने कुख्यात बदमाश सोहन राय को अवैध और खतरनाक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी राइफल 43 जिंदा कारतूस दो फरसा दो वाकी टाकी एक तलवार एक मोबाइल बरामद हुआ है। इसकी जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने दी।

By Ravikant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:18 PM (IST)
Hero Image
हाजीपुर में कुख्यात सोहन राय को पुलिस ने किया अरेस्ट (जागरण)
 जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News:  रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरफाबाद गांव से पुलिस ने कुख्यात बदमाश सोहन गोप उर्फ सोहन राय को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी राइफल, 43 जिंदा कारतूस, दो फरसा, दो वाकी टाकी, एक तलवार एक मोबाइल बरामद किया है। उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने दी।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रुस्तमपुर थाना अंतर्गत सरफाबाद गांव में कुख्यात बदमाश सोहन गोप उर्फ सोहन राय अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघोपुर, रुस्तमपुर एवं जुड़ावनपुर को शामिल करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया।

छापेमारी दल उक्त स्थल की घेराबंदी कराई गई। कुख्यात बदमाश सोहन गोप उर्फ सोहन राय पुलिस को देखकर हाथ में राइफल लेकर भागने लगा। जिसे साथ के पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़े गए बदमाश सोहन ग्रुप के पास से एक 335 बोर का लोडेड राइफल, जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ। राइफल को अनलोड करने पर उसमें पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ एवं उसके निशान देही पर बेडरूम की तलाशी लेने पर एक पीले रंग के बाग से अन्य 35 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दो वाकी-टाकी, दो फरसा एवं एक तलवार भी बरामद हुआ। इस संदर्भ में रुस्तमपुर थाना में प्राथमिकी कर आरोपित को जेल भेजा गया है।

एसपी ने बताया कि सोहन गोप उर्फ सोहन राय जिला का कुख्यात बदमाश रहा है। यह 2002 से लगातार कई हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट आदि जघन्य अपराध में आरोपित रहा है। गिरफ्तार किए गए बदमाश का आपराधिक इतिहास है।

उसके विरुद्ध सराय थाना में कांड संख्या 400/18, राघोपुर थाना में 93/02, 134/04, 85/10, 49/16, 18/19 पटना जिले के पीरबहोर थाना में कांड संख्या 89/17 एवं रुस्तमपुर थाना में कांड संख्या 74/23 दर्ज है।

ये भी पढ़ें

Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई

Nitish Kumar: लालू को 2 बड़ी चोट दे गए नीतीश कुमार, क्या संभल पाएंगे राजद सुप्रीमो? सियासी घमासान तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।