Hajipur News: समस्तीपुर का मोस्ट वांटेड बदमाश वैशाली में गिरफ्तार, हत्या,लूट और रंगदारी के मामले हैं दर्ज
Hajipur News हाजीपुर के गोरौल थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान समस्तीपुर जिले के 25000 का इनामी लूट हत्या रंगदारी कई कांडों में शामिल एक बदमाश समेत दो आरोपित को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास हथियार के कागजात भी नहीं थे। दोनों आरोपियों का नाम पता पूछने पर क्रमशः विकास कुमार उर्फ भुल्लाअभिषेक कुमार बताया।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: गोरौल थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान समस्तीपुर जिले के 25000 का इनामी लूट हत्या रंगदारी कई कांडों में शामिल एक बदमाश समेत दो आरोपित को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपित विकास उर्फ भुल्ला महिसौर थाना क्षेत्र में बीते 7 दिसंबर 2023 को मैनेजर साहनी हत्याकांड एवं 1 जून 2023 को मरूई मैं सीएसपी संचालक से सात लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में शामिल है।
चार साल से फरार चल रहा था आरोपी
यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि करीब 4 साल से यह फरार चल रहा था पहली बार इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि बीते 1 अगस्त को रात्रि गश्ती के दौरान समय करीब 11 बजे गोरौल थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र में घूम रहे थे।इसी क्रम में गोरौल से बेलवर जाने वाली पक्की सड़क के चैनपुर पुल के पास पहुंचे तो देखे कि एक मोटरसाइकिल तेजी से वेलवर की ओर से आ रही है। संदेह के आधार पर तेजी से आ रहे मोटरसाइकिल को रोका गया, जिसपर दो व्यक्ति सवार थे।
दो आरोपियों ने अपना-अपना नाम विकास और अभिषेक बताया
दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर क्रमशः विकास कुमार उर्फ भुल्ला,अभिषेक कुमार बताया गया। पकड़ाए व्यक्तियों से तलाशी के क्रम में विकाश कुमार उर्फ भुल्ला के पास से एक लोडेड पिस्टल जिसके मैगजिन खोलने पर एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।हथियार के कागजात भी नहीं दिखा सका
बरामद मोटरसाइकिल एवं आग्नेयास्त्र का वैध कागजात मांग करने पर उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई संतोषजनक जबाब दिया गया। पकड़ाए दोनों व्यक्तियों से अवैध आग्नेयास्त्र लेकर घुमने के संबंध में पूछने पर बताये कि सुनसान रोड या जगह पर राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लुट-पाट की घटना के लिए निकले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।