Hajipur News: वैशाली में एक साथ 18 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
Vaishali News वैशाली के एसपी हरकिशोर राय इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। वाहन जांच अभियान के तहत वैशाली में डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के दौरान दो को देसी पिस्टल और दो कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एसपी के मुताबिक एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में समकालीन अभियान के तहत वाहन जांच के दौरान देसी कट्टा कारतूस के साथ दो बदमाश समेत डेढ़ दर्जन व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार आम जनों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दृष्टिकोण से समकालीन अभियान के तहत वाहन जांच चलाया गया।
जांच के दौरान अवैध हथियार बरामद
जांच के दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र से देसी कट्टा कारतूस के साथ एक बदमाश, लालगंज थाना क्षेत्र से देसी कट्टा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी कंचनपुर निवासी रुदल महतो पुत्र नीरज कुमार को एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस एवं लालगंज थाना क्षेत्र से बेलसर थाना क्षेत्र के झिटकौआ निवासी शर्मा नंद सिंह के पुत्र विक्की कुमार को एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अंग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र से एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 25 हजार रुपए जुर्माना किया गया। वहीं काजीपुर थाना क्षेत्र से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से छह हजार रुपए जुर्माना किया गया। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र से दहेज हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, सहदेई थाना क्षेत्र से एक कार में सवार दो व्यक्ति को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चांदपुरा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को 10 लीटर देसी शराब के साथ एवं एक अन्य व्यक्ति को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तिसिऔता थाना क्षेत्र से शराब पिए हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।वहीं, राजापाकड़ थाना क्षेत्र से गैर जमानती है वारंट के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।