Move to Jagran APP

बरौनी जंक्शन पर रेलकर्मी की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, एक कर्मचारी सस्पेंड; जांच के दौरान सामने आई नई जानकारी

बरौनी जंक्शन पर रेलकर्मी की मौत मामले में जांच तेज हो गई है। सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि शाखाधिकारी स्तर पर जांच शुरू हो गई है और रविवार को ही जांच पूरी करने की कोशिश की जा रही है। मृतक रेलकर्मी अमर कुमार के परिवार को एक्स ग्रेटिया और अनुकंपा आधार पर नियुक्ति देने की कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

By Abhishek shashwatEdited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 06:33 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर शनिवार को इंजन और बोगी के बफर में दबकर रेलकर्मी की मौत मामले में जांच तेज कर दी गई है और रविवार की देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है।

इस संबंध में शाखाधिकारी स्तर पर जांच रविवार को शुरू हो गई तथा रविवार को ही जांच खत्म करने की कोशिश की जा रही है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की सके। इसकी जानकारी सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने दी है।

ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह में बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी 15204 डाउन लखनऊ-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बोगी से अलग करने के दौरान इंजन और बोगी के बफर में दबकर रेलकर्मी की मौत हो गई।

रेल कर्मी की मौत के मामले में कांटावाला सुलेमान निलंबित

शनिवार की सुबह बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी 15204 डाउन लखनऊ बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन काटने के दौरान एक रेलकर्मी प्वाइंट्स मैन अमर कुमार की मौत इंजन एवं बोगी के बफर से दबने से हो गई। घटना के संबंध में ड्यूटी पर कार्यरत रेलकर्मियों का बयान लिया गया।

जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कांटा वाला मो. सुलेमान को सीनियर डीओएम सोनपुर, वेद प्रकाश गुप्ता के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

रेल सूत्रों की मानें तो रविवार को भी बरौनी जंक्शन पर सीनियर डीएसओ, सीनियर डीईई परिचालन सोनपुर सहित अन्य अधिकारियों के बीच घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों से गहन पूछताछ की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट के ऊपर भी तलवार लटकने वाली है।

जानकार लोगों का कहना है कि इस घटना को लेकर रेल मंत्री द्वारा उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया जा चुका है। उम्मीद है कि मंगलवार को रेलवे बोर्ड से आरडीएसओ भी बरौनी जंक्शन पहुंच सकते हैं।

अमर कुमार के रूप में हुई मृतक की पहचान

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के रहने वाले अमर कुमार के रूप में हुई। घटना के लगभग दो घंटे के बाद रेलकर्मी का शव आरपीएफ एवं जीआरपी की मदद से निकाला गया। बताया जाता है कि अमर कुमार अन कपलिंग कर ही रहे थे कि ड्राइवर ने इंजन को अचानक पीछे कर दिया। इ

ससे उक्त रेलकर्मी बोगी एवं इंजन के बफर के बीच दब गए और मौत हो गई। घटना की सूचना पर वरीय अधिकारियों के साथ सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली थी।

इस मामले में पूछे जाने पर डीआरएम ने बताया है कि शाखाधिकारी स्तर पर जांच रविवार शुरू हो गई है तथा रविवार को ही जांच खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि त्वरित दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

कर्मचारी को एक्स ग्रेटिया जारी करने की फाइल प्रोसेस हो रही है तथा कुछ ही समय के बाद रविवार को ही क्लियर हो जाएगी। कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति देने की कार्यवाही भी रविवार को ही शुरू हो गई है, जिस पर भी तुरंत निर्णय लिया जाएगा।

क्या है एक्स ग्रेटिया

एक्स-ग्रेटिया का मतलब है अनुग्रह के आधार पर। यह एक स्वैच्छिक भुगतान होता है, जिसे कोई संगठन, सरकार किसी व्यक्ति को सद्भावना के तौर पर देता है। यह किसी भी नुकसान या दावे के मामले में दिया जाता है। इसमें कोई कानूनी बाध्यता या देयता की स्वीकृति नहीं होती।

यह भुगतान अक्सर उन लोगों या समूहों को दिया जाता है जिन्हें कोई नुकसान, असुविधा, या हानि हुई हो। यह भुगतान दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों, या अन्य असाधारण घटनाओं के बाद किया जाता है।

यह भी पढ़ें- 

विवि में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मियों की सैलरी को लेकर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Bihar Tourism: मुजफ्फरपुर में जल्द बनेगा अर्बन हाट, खादी वस्तुओं के साथ ले सकेंगे बिहारी व्यंजन का स्वाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।