हाजीपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट: 200 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और कैश सहित CCTV और DVR भी ले गए बदमाश
हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर स्थित पुतुल ज्वेलर्स में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े सोना-चांदी और नगद रुपए लूट लिया। घटना की सूचना पर एसपी रविरंजन कुमार औद्योगिक थाना अध्यक्ष नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 04:53 PM (IST)
हाजीपुर (वैशाली), जागरण संवाददाता। वैशाली जिले के हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर प्रशासन को खुली चुनौती दी है। शनिवार को शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर स्थित पुतुल ज्वेलर्स में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर भारी मात्रा में सोना-चांदी और नगद रुपए लूट लिए।
घटना की सूचना पर एसपी रविरंजन कुमार, औद्योगिक थाना अध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हथियार के बल पर चारों अपराधियों ने दुकान के अंदर घुसकर शटर गिरा दिया। फिर करीब 3 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जेवर और एक लाख रुपए नकद लूट कर फरार हो गए।
लूट के बाद सभी बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। ज्वेलरी दुकानदार उमेश साह ने बताया है कि हथियार के बल पर करीब दो बजे दोपहर में लूट की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष औद्योगिक थाना अध्यक्ष एवं भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई।
एसपी ने दुकानदार से घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।