Move to Jagran APP

KK Pathak : निरीक्षण अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार और फोन छीनने का प्रयास, दबंग प्रधानाचार्य की सात दिनों की सैलरी कटी

हाजीपुर में एक प्रधानाचार्य को निरीक्षण के दौरान अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करना महंगा पड़ गया है। निरीक्षण अधिकारी ने प्रधानाचार्य पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। शिक्षा विभाग ने सात दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया है। इसके साथ प्रधानाचार्य को 13 मई को स्पष्टीकरण देने और नहीं देने पर प्राथमिकी करने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात लिखी है।

By Abhishek shashwat Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
अभद्र व्यवहार को लेकर प्रधानाचार्य पर कार्रवाई
जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  वैशाली प्रखंड के चकदरिया उमवि के प्रधानाचार्य पर विद्यालय का निरीक्षण करने पर प्रखंड साधन सेवी के साथ अभद्र व्यवहार, निरीक्षण प्रपत्र एवं मोबाइल छिनने के प्रयास का आरोप लगा है।

इसके बाद अगले ही दिन प्रखंड संसाधन केंद्र पर अनुश्रवणकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाचार्य को 13 मई को स्पष्टीकरण देने और नहीं देने पर प्राथमिकी करने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात लिखी है।

6 मई को किया गया था निरीक्षण

इसके साथ ही डीइओ ने उक्त प्रधानाचार्य का सात दिनों का वेतन काटने का आदेश निर्गत कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चक दरिया उमवि के प्रधानाचार्य सुमरेंद्र कुमार को लिखा है कि 06 मई को प्रखंड साधन सेवी करण कौशल सिंह द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में प्रधानाचार्य अनुपस्थित पाए गए थे। इस संबंध में 06 को ही स्पष्टीकरण की मांग पूर्व में की जा चुकी है।

डीइओ ने बताया है कि करण कौशल सिंह द्वारा प्राप्त आवेदन के अवलोकन उपरांत पाया गया कि प्रधानाचार्य द्वारा अनुश्रवणकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए निरीक्षण प्रपत्र एवं मोबाइल छीनने की कोशिश की गई है।

इस दिन अधिकारी के साथ किया गया अभद्र व्यवहार

इसके साथ ही 07 मई को प्रखंड संसाधन केन्द्र, वैशाली में आकर अनुश्रवणकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार के साथ-साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। यह कृत्य सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल है। साथ ही साथ प्रधानाचार्य की आपराधिक प्रवृति को दर्शाता है।

इसके बाद डीइओ ने दो दिनों के अन्दर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे कर्मी के साथ हाथापाई करने, मार-पीट करने की धमकी देने, शिक्षक के आचरण के प्रतिकूल आचरण करने, विद्यालय में ससमय न आते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता व लापरवाही बरते के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय एवं अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

पत्र में डीइओ ने 13 मई को अपराह्न 02:00 बजे तक कार्यालय को प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं होने पर प्रधानाचार्य के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की बात कही गई है। साथ ही तत्काल 7 दिनों के वेतन की कटौती कर देने की बात डीइओ द्वारा बताई गई है।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan : भारी बारिश के बीच मंच पर डटे रहे चिराग, कांग्रेस पर दे दिया बवाल मचाने वाला बयान; सियासी हलचल तेज

Katihar News : पारिवारिक विवाद के बाद 9 साल के बच्चे की हत्या, एक सप्ताह बाद मिला शव; चाचा ही निकला कातिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।