Bihar News लालू यादव के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय इन दिनों भाजपा नेताओं के प्रचार में व्यस्त नजर आ रहे हैं। वह ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे कि सियासी घमासान छिड़ सकता है। लालू परिवार के साथ रिश्ते में और खटास आ सकती है। चंद्रिका राय पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
संवाद सहयोगी,
सोनपुर (वैशाली)। Bihar Political News: निवर्तमान सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने परसा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के साथ सारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत परसा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उनके साथ लालू प्रसाद(Lalu Yadav) यादव के समधी चंद्रिका राय भी मौजूद थे। चंद्रिका राय पूरी तरह से पीएम मोदी के समर्थन में नजर आ रहे थे।
राजीव प्रताप रूडी ने एनडीए की बैठक में सारण लोकसभा की सभी सीटें जीतने का संकल्प दोहराया गया। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की बात कही। रुडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं।
चंद्रिका राय ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे थे। कभी लालू के खास रहे चंद्रिका राय आज लालू परिवार से बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं। वह पूरी तरह से भाजपा नेता के प्रचार में लग गए हैं। चंद्रिका राय के बयानों से रिश्ते में और खटास बढ़ सकती है।
चंद्रिका राय ने कहा कि पहले जब पहले जब किसी गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो उसे उसके इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं होता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान से गरीब अपना इलाज महंगे से महंगे अस्पताल में करा रहा है। पीएम मोदी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है।
अब तो सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की गारंटी भी मोदी जी ने दिया है। इसलिए यह जान लेना चाहिए कि गरीबों के मसीहा है नरेंद्र मोदी जी, हम सब को मिलकर उनका हाथ मजबूत करना चाहिए।
लालू हर किसी को धोखा देते हैं: रूडी
भाजपा प्रत्याशी रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा कि लालू प्रसाद यादव हर किसी को धोखा देते हैं, बिहार की राज्यसभा सीट भी हरियाणा के किसी यादव को दिया है।
उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सारण का कोई राजद का कार्यकर्ता इस लायक नहीं है कि उनकी पार्टी उनको टिकट देकर चुनाव लड़ाती। लालू जी तो केवल परिवार को ही टिकट देते हैं। बेटी को इस चिलचिलाती धूप में घूमना पड़ता है और उनके विधायक एसी में बैठकर गप्पे हांक रहे हैं। रूडी ने कहा कि उनके काम पर सवाल पूछा जाता था पर जबसे 33 हजार करोड़ की योजना की सूची जारी हुई है तबसे कोई नहीं पूछ रहा कि काम क्या किए है ?
ये भी पढ़ेंBihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका
Bhagalpur News: भूल जाइए पुराना भागलपुर शहर... अब नए अंदाज में दिखेगा नजारा; होने जा रहा बड़ा बदलाव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।