Move to Jagran APP

Train Cancelled: नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद, इन रेलगाड़ियों का बदला रूट; यहां पढ़ें लिस्ट

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए नॉन इण्टरलाक कार्य किये जाना है। इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन रद किया गया है और कई रेलगाड़ियों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए ये फैसला लिया है।

By Abhishek shashwat Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:57 PM (IST)
Hero Image
हाजीपुर के रास्ते चलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सहित कई ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर के रास्ते चलने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सहित कई ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु नान इण्टरलाक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जो निम्न है।

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया है रद

- लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 26 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द।

- आनंद विहार से 24 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रद्द।

- मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल रद्द।

- आनंद विहार से 25 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द।

- जोगबनी से 27 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल रद्द।

- नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द।

- सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल रद्द।

परिवर्तित मार्ग से इन ट्रेनों का होगा परिचालन

- बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।

- दरभंगा से 25 एवं 26 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।

- नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।

- गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

- अमृतसर से 25 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

- काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

- काठगोदाम से 24 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

ये भी पढे़ं-

गुवाहाटी-श्री गंगानगर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, अयोध्या-जयपुर समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें रूट और टाइमिंग

Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें..., 1 जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों का पुराने नंबरों से होगा परिचालन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।