बिहार में सिपाही की जान लेने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर, वाहन जांच से बचने के लिए दिनदहाड़े सीने में दाग दी थीं 4 गोलियां
Hajipur News बिहार के हाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने वाहन जांच से बचने के लिए एक सिपाही को मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों ने वाहन जांच करने वाले सिपाही के सीने में चार गोलियां दाग दी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दो बदमाश को हिरासत में ले लिया है।
By Ravikant KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 16 Oct 2023 06:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 सराय थान के सुरज चौक के निकट वाहन जांच के दौरान दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक सिपाही को गोली मार दी। सिपाही की मृत्यु हो चुकी है।
मृतक सिपाही 38 वर्षीय मुंगेर निवासी गणेश सिंह का पुत्र अमिता बच्चन कुमार बताया गया है। बताया जा रहा है कि सूरज चौक पर सराय थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध जा रहे थे।
पुलिस जवान पर चला दी चार गोलियां
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवक ने पुलिस के जवान पर गोली चला दी। सिपाही अमिता बच्चन को सीने में चार गोलियां मारी गईं। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया है।इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश को हिरासत में लिया। तीसरा बदमाश फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष अस्मित कुमार, संतोष कुमार, छोटेलाल पटवारी सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्मार्टम की कार्रवाई में जुट गए।
#WATCH | Bihar: We have brought the bodies of two people for post-mortem who are accused of shooting one of our personnel. Both were killed in Police firing while they were trying to escape from the custody. Further investigation is underway...: Om Prakash, SDPO, Vaishali https://t.co/aWdUvA3wEj pic.twitter.com/rY5q2RZPcj
— ANI (@ANI) October 16, 2023
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि सराय थाना के सूरज चौक के निकट पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध रास्ते से गुजर रहे थे।
पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक भागने लगे। पुलिस के पकड़ने के दौरान बदमाश ने एक सिपाही को चार गोली मारकर घायल कर दिया।हालांकि, पुलिस ने दो बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को इलाज के लिए सदस्य अस्पताल पहुंचाया।डॉक्टर ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बदमाश लूटपाट की नीयत से यूको बैंक के पास पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।