Sonepur News: सोनपुर में बनेगा नया कॉरिडोर, नाम भी तय; एक ही मंच से दोनों डिप्टी सीएम ने दे दी बड़ी खुशखबरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने विश्वप्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। 32 दिनों तक चलने वाले मेले में कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कॉरिडोर बनेगा और औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सोनपुर के विकास के लिए 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट चला रही है।
रविकांत सिंह, सोनपुर। विश्वप्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का बुधवार की शाम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा ने शुभारंभ किया। 32 दिनों तक चलने वाले मेला का उद्घाटन पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समारोह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
अपने संबोधन में बाबा हरिहरनाथ की जयकार लगाते हुए चौधरी ने कहा कि सोनपुर पवित्र गंगा और गंडक नदियों के संगम पर स्थित है। यह मेला काफी पुराना है। यह ऐतिहासिक जगह है। यहां दो हजार सालों से मेला लगता है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। यहां चंद्रगुप्त मौर्य और अकबर आएं। उस समय पशुओं का मेला लगता था।
बिहार सरकार चला रही 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट
डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कॉरिडोर बनेगा। सोनपुर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी, हमने विभाग के मंत्री से कहा है कि यदि आप विकास चाहते हैं तो औद्योगिक क्षेत्र यहां जरूरी है।
उन्होंने कहा कि 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट बिहार और भारत सरकार इस क्षेत्र में चला रही है। सोनपुर को विकसित किया जाएगा। बिहार सरकार का खजाना सोनपुर और छपरा के लिए खोल दूंगा।
वहीं, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने इस सांस्कृतिक विरासत को ठहरा दिया, वह जगेगा। पीएम ने दरभंगा से कहा है कि इस देश का विरासत जगेगा। भारत विश्वगुरु बनेगा। भगवान श्रीराम अपने महल में विराज रहे हैं। अयोध्या से विरासत जगी है।
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन करते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह, मंत्री सुमित कुमार सिंह, दिलीप कुमार जायसवाल साथ में मंत्री नीतीश मिश्रा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।