Hajipur Vaishali Train: रेलवे ने दी खुशखबरी! हाजीपुर-वैशाली रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी एक और जोड़ी ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हाजीपुर- वैशाली रेलखंड पर वर्तमान में वैशाली तक एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जनवरी में वैशाली से पारु तक की नई रेल लाइन का संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी परिमंडल कोलकाता की ओर से निरीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी मिल गई है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा वर्ष 2004 में हाजीपुर- सुगौली रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास किया गया था। जिसके बाद वर्ष 2020 में घोसवर से वैशाली तक इस रेलखंड पर एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है, लेकिन बहुत जल्द इस रेलखंड पर और एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बहुत जल्द प्रारंभ किया जाएगा।
इसके साथ ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पारु तक होगा। इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हाजीपुर- वैशाली रेलखंड पर वर्तमान में वैशाली तक एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जनवरी में वैशाली से पारु तक की नई रेल लाइन का संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल कोलकाता की ओर से निरीक्षण किया गया था।
बहुत जल्द मिलेगी एक जोड़ी ट्रेन
उन्होंने बताया कि इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद अब वैशाली तक जिस ट्रेन का परिचालन होता था अब बहुत जल्द उस ट्रेन का परिचालन पारु तक किया जाएगा। इसके साथ ही इस रेलखंड पर और एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा।ज्ञात हो कि वैशाली से पारू तक नव निर्मित रेल लाइन 16 किमी लंबी है। वर्तमान में हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जो 171 किमी में से 32 किमी है। वैशाली, सरैया, बखरा, पारु स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। इसके पूर्व 10 अप्रैल 2020 को घोसवर व वैशाली के बीच 30 किमी रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन शुरू हुआ था।
घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो, लालगंज पकड़ी व वैशाली के बीच एक जोड़ी ट्रेन चल रही है। रोजाना पैसेंजर ट्रेन सुबह साढ़े 7 बजे सोनपुर से रवाना होती है। यह ट्रेन पौने 8 बजे हाजीपुर, 7.55 बजे घोसवर, 8.05 बजे हरौली फतेहपुर, 8.17 बजे घटारो, 8.25 बजे लालगंज व 9.15 बजे वैशाली पहुंचती है। अब इस ट्रेन को पारू तक चलाया जा सकता है। इन ट्रेनों के परिचालन से पारु और वैशाली के यात्रियों को सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें- 'अमित शाह कुंडी लगाना भूल गए...', Prashant Kishor ने इस नेता को बताया Nitish Kumar से भी बड़ा 'पलटूराम'ये भी पढ़ें- लखपति बनाने का सपना दिखा करोड़ों डकारने वाली प्रिया बनर्जी समेत तीन की संपत्ति होगी कुर्क; 2014 में दर्ज हुआ था केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।