'जाति आधारित गणना दोबारा कराए सरकार', रालोजपा में उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने फिर छेड़ा मुद्दा
Pashupati Paras बिहार में रालोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एक बार फिर जाति आधारित गणना का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से इसे दोबारा कराने की मांग की है। उन्होंने गणना ठीक ढंग से नहीं होने का आरोप लगाया है। इधर रालोजपा ने भी अपने संसदीय बोर्ड को भंग कर दिया है। ऐसे में इसे लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 01 Dec 2023 01:22 PM (IST)
जागरण टीम, हाजीपुर/पटना। Bihar News : राज्य सरकार द्वारा कराई गई जाति आधारित गणना पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वे करने वाली टीम मेरे घर भी नहीं आई थी।
ऐसे में सरकार दोबारा गणना कराए, क्योंकि उसी सर्वे के आधार पर आरक्षण दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने सरकार प्रदत्त आरक्षण की सराहना की, लेकिन ये भी आरोप लगाया कि सर्वे में जो जातियां सरकार के विरोध में वोट देती हैं, उनकी संख्या कम बताई गई है।
प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री गुरुवार को हाजीपुर की दौलतपुर देवरिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आयोजित 'हमारा संकल्प विकसित भारत' कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विकसित भारत अभियान का लक्ष्य 25 जनवरी 2024 तक देश के हर जिले से गुजरते हुए 2.55 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों और 3,600 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों को कवर करना है।
विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन गांव-गांव जाएगी, ताकि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोग इन योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ ले सकें।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत डाकघर में संचालित बैंक पासबुक वितरण के दौरान पासबुक देते केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।