नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं जंदाहा नगर पंचायत जंदाहा के लोग
संवाद सूत्र जंदाहा (वैशाली) नवगठित नगर पंचायत जंदाहा क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को ि
By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 10:49 PM (IST)
संवाद सूत्र, जंदाहा (वैशाली):
नवगठित नगर पंचायत जंदाहा क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। नगर पंचायत बनने के बाद यहां के लोगों ने सपना देखा था कि अब उनकी बदहाली दूर होगी पर ऐसा नहीं हुआ। शहर के कूड़े-कचरे को नगर पंचायत जंदाहा के स्तर पर सड़क किनारे ही फेंक दिए जाने को लेकर राह से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हद तो यह है कि कूड़े-कचरे में आग लगा दिया जाता है जिससे यहां के लोग प्रदूषण की समस्या से भी जूझ रहे हैं। मालूम हो कि नवगठित नगर पंचायत जंदाहा क्षेत्र में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के स्तर पर नगर पंचायत के अधिकारियों के निर्देशानुसार साफ-सफाई की जाती है। नगर पंचायत क्षेत्र से कूड़े-कचरे को इकट्ठा कर जंदाहा-कुशहर पक्की सड़क पर चकमहदीन गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया जाता है। सड़े-गले कूड़े-कचरे को मुख्य सड़क किनारे फेंक दिए जाने से कचरे से निकलने वाली जहरीली बदबू से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग उक्त स्थल के समीप से अपनी नाक बंद कर गुजरने को विवश हैं।
वहीं सड़क किनारे भारी मात्रा में जमा हुए सड़े-गले कूड़े-कचरे के ढेर में बीते एक सप्ताह से आग लगा दिया गया है। इसके कारण सड़े-गले बदबूदार कचरे से निकलने वाली जहरीली धुआं यहां वातावरण में फैल रही है। नतीजतन जहां इससे आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। वहीं राहगीरों के सड़क पर फैली जहरीली धुंआ से होकर गुजरने विवशता है। बताया जाता है कि नगर पंचायत जंदाहा में प्रतिदिन नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के स्तर पर नगर पंचायत क्षेत्र की साफ-सफाई की जाती है पर कूड़े-कचरे को जमा कर उसे डिस्पोजल करने की व्यवस्था आज नगर पंचायत प्रशासन के स्तर पर नहीं की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।