Move to Jagran APP

PM Modi In Bihar : 'लेने के देने पड़ जाएंगे...', मंच पर पीएम ने क्यों दे दी चेतावनी? RJD-Congress को दिया साफ संदेश

Bihar Politics News पीएम मोदी ने हाजीपुर में चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने एक तरफ रामविलास पासवान को याद किया तो दूसरी ओर लालू परिवार को जमकर घेरा। उन्होंने बिहार में जंगलराज की बात को दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख भी होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई।

By Ravikant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 13 May 2024 12:47 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने हाजीपुर में जनता को किया संबोधित
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Politics In Hindi बिहार की पांच सीटों पर आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच, पीएम मोदी (PM Modi In Hajipur) भी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को हाजीपुर में जनता को संबोधित किया। मंच पर चिराग पासवान समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे। 

पीएम मोदी ने मंच को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि राजद या कांग्रेस पर अगर किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया, उसका वोट बेकार जाना तय है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग तो समझदार हैं, वह बेकार जाने वाली चीज कभी करते ही नहीं हैं। 

उन्होंने कहा कि वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए अपने भविष्य के लिए दीजिए अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए।

बिहार में जंगलराज बना दिया- पीएम मोदी

इसके बाद राजद को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख भी होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीब और अभाव में धकेल दिया। इन्होंने बिहार में जंगलराज ला दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों (राजद) ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए। क्या ऐसे लोग बिहार का कभी भी भला कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि राजद कांग्रेस के पास बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है। पीएम ने कहा कि वह अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं। उनको आपके बच्चों की परवाह नहीं है।

पीएम ने कहा कि आरजेडी हो कांग्रेस हो इन दोनों पार्टियों ने तुष्टीकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा बिहार में जंगलराज लाने वाले, जो चारा घोटाला में अदालत ने सजा की हुई है, गुनहगार माना है।

लालू के आरक्षण वाले बयान पर साधा निशाना

Bihar News उन्होंने अभी-अभी एक बयान दिया कि मुसलमान को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वह भी पूरा का पूरा यानी वंचितों, आदिवासी को मिलने वाला पूरा आरक्षण सिर्फ मुसलमान को देना चाहिए। हमारे दलित और आदिवासी भाई बहन हमारे पिछले अति पिछड़े धर्म के आधार पर आरक्षण के नाम पर बाबा साहब ने जो अधिकार दिया है, संविधान ने जो अधिकार दिया है, वह अगर लूट लिया जाएगा, आने वाली पूरी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। 

पीएम ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं जब तक मोदी जिंदा है, यह आपके अधिकारों पर हाथ नहीं डाल सकते। वह समझ लें, वह वक्त चला गया कि आपने महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण बांट दिए थे। आगे ऐसी कोई कोशिश करेंगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि यह बीजेपी है, जो सामाजिक है। देश में सबसे अधिक एमपी विधायक एनडीए के हैं। कांग्रेस राजद ने मिलकर बिहार के अनेक सपनों को तबाह किया है। आरजेडी वालों ने पार्लियामेंट में कागज फाड़ दिया था, माता-बहनों को आरक्षण देने का। 

राजद ने बिहार को पलायन और तबाही दी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राजद ने बिहार को पलायन और तबाही दी। हाजीपुर में सब उद्योग चौपट हो गए। मोदी और एनडीए का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? भ्रष्टाचारियों को खोज करके सजा देना। टीवी पर नोटों का बंडल देखते हैं नेताओं के यहां से पकड़े जाते हैं यह गरीबों का पैसा है या गरीब के पैसा का लूट मुझे सोने नहीं देती है। 

उन्होंने कहा कि आपको भरोसा और गारंटी देता हूं, जितने गरीब से जमीन छीनी है वह बचकर के नहीं जाएगा। पीएम ने कहा कि मोदी आपका वारिस है, आपका परिवार है, आपके बच्चे हैं और आपको सब कुछ देकर जाना है। 

उन्होंने कहा कि जिंदगी देकर जाना है, मुझे आपको आपके बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के गारंटी देकर जाना है विकसित भारत हाथ में सौंपकर जाना है। मैं हर कोशिश कर रहा हूं कि लोगों के सपने पूरे हों।

सिर्फ मुद्रा योजना में बिहार में ढाई लाख करोड़ रुपए की मदद युवाओं को दी गई है। वह भी मोदी की गारंटी पर युवाओं से गारंटी नहीं मांगी, उनसे उनकी संपत्ति का हिसाब नहीं मांगा मोदी को बिहार के नौजवानों पर भरोसा है।

यह भी पढ़ें-

PM Modi Road Show : रोड शो को लेकर RJD नेताओं ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- गरीबों को दो दिनों तक...

Lok Sabha Election 2024: दुबई से लौटकर वोट करने पहुंचे राजामौली, लाइन में Jr NTR भी; किसने कहां डाला वोट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।