'निकलो! तुमको जान से मार देंगे', पैसे वापस मांगने पर फायरिंग करते हुए बोले ठग; पुलिस ने दबोचा तो हाथ लगी कई जाली मोहर
Bhagwanpur News बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर एक शख्स ने ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने फॉरेस्ट विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक शख्स से लाखों की ठगी की थी। इसके बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।
By Ravikant KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 30 Oct 2023 10:25 AM (IST)
संवाद सूत्र, भगवानपुर। सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह गांव में नौकरी लगाने के नाम पर एक शख्स ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। नौकरी नहीं मिलने पर पैसा वापस मांगने पर बदमाश ने दरवाजो पर चढ़कर आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई।
हालांकि, इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। मौके से आधा दर्जन खोखा बरामद कर घरवालों ने पुलिस को सौंप दिया है। सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एवं गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने क्या किया बरामद?
आरोपित रामकुमार राय के पास से पुलिस ने दर्जनों विभिन्न विभाग की मोहर, पांच गोली का खोखा, दो जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल बाइक बरामद हुई हैं। बताया गया कि रामकुमार नौकरी के नाम पर कई व्यक्तियों से ठगी कर चुका ह।लाखों रुपये लिए, पर नहीं दिलाई नौकरी
घटना के संबंध में सुजीत कुमार ने बताया कि मुझसे मेरे गांव के रामकुमार राय एवं बिट्टू राणा ने करीब एक साल पहले फॉरेस्ट विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर बीस, पच्चीस, पचास हजार रुपये कई बार में कुल 2 लाख रुपया ले चुका था।
मैं इन दोनों से कई बार नौकरी लगाने के बारे में बात की, पर ये दोनों हो जायेगा कर के टाल मटोल करते रहे। बीते शनिवार की सुबह में मेरी बहस इस बात को लेकर इन दोनों से हो गई कि या तो नौकरी दिलाओ नहीं तो मेरा पैसा वापस करो।
दो मोटरसाइकिल पर आए चार लोग
इसी बीच शाम को करीब 6 बजे मेरे घर पर दो मोटरसाइकिल से चार लोग आए। एक उजले रंग की टीवीएस अपाचे, जिसपर पुलिस का स्टीकर लगा था उस पर बिट्टू राणा एवं रामकुमार राय थे, एवं एक विक्रान्ता मोटरसाइकिल पर रामकुमार राय था।
आरोपित युवक के पास से बरामद बाइकपर दो अज्ञात लोग सवार आये और गाली देते हुए बोले कि पैसा वापस लेगा? 3 लाख रुपया हमको तुम देगा नहीं तो आज तुमको गोली मार देंगे। चारो मिलकर लगातार गोली फायर करने लगे। मैं किसी तरह घर में घुसकर अपना जान बचाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।