Hajipur News: हाजीपुर जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, पत्नी और 2 बेटियों की हत्या के मामले में था आरोपित
रविवार को हाजीपुर मंडल कारा में एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस कैदी पर पत्नी और दो बेटियों की हत्या का आरोप है। बता दें कि कैदी हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर धनुषी निवासी फौजदार सिंह का पुत्र लाल बाबू सिंह था और इस घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को दे दी।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Prisoner Dies In Hajipur Jail: पत्नी और दो बेटियों की हत्या के आरोप में हाजीपुर मंडल कारा में एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर धनुषी निवासी फौजदार सिंह के पुत्र लाल बाबू सिंह थे।
बताया गया कि लाल बाबू सिंह अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के मामले में मंडल कारा में बंद थे। घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को दी। न्यायिक दंडाधिकारी अंकित रंजन के मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई।
लालबाबू कैंसर से थे पीड़ित
जेल प्रशासन के अनुसार लालबाबू सिंह कैंसर पीड़ित थे। बीते 09 अप्रैल से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। बीते दिनों उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था। बीते शनिवार को पीएमसीएच से वापस आए थे। रविवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना की जानकारी रिश्तेदार को दी गई
बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन के स्तर पर घटना की जानकारी मृतक के रिश्तेदार को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 अगस्त 2023 को दौलतपुर धनुषी गांव में लाल बाबू सिंह ने अपनी पत्नी 50 वर्षीय आशा देवी, उनकी पुत्री 13 वर्षीय कशिश कुमारी एवं 9 वर्षीय नंदनी कुमारी की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी। वहीं झोपड़ी में ही लाल बाबू सिंह बेसुध पड़े हुए थे।
पुलिस को मौके से ये मिला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में लाल बाबू सिंह को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। मौके से पुलिस ने खून से सना गड़ासा जब्त किया था।
इस मामले में लाल बाबू सिंह के भगीना के पुत्र धनुषी निवासी रोहित कुमार के बयान पर प्राथमिकी कराई गई थी। बताया गया कि लाल बाबू सिंह अपने बहनोई के गांव में सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।