Move to Jagran APP

Hajipur News: सिपाही भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले होटलों में छापामारी, 18 महिला-पुरुष हिरासत में; आपत्तिजनक सामान बरामद

Bihar News हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Police Constable Recruitment) को लेकर कई होटलों में छापामारी हुई। इस दौरान पुलिस ने ढेड़ दर्जन महिला और पुरुषों हिरासत में ले लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को होटल से आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं जिसको लेकर जांच और तेज कर दी गई है।

By Ravikant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 10 Aug 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले होटल में रेड। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Police Constable Recruitment Exam सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर हाजीपुर में शनिवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक लगभग आधा दर्जन होटलों में छापामारी की गई। 

प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में महिला थाना और नगर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवक-युवती और महिलाओं को हिरासत में लिया। पुलिस उन्हें थाने लेकर चली गई है। 

वहीं, पुलिस ने होटल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। हालांकि, इस संबंध में अब तक पुलिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि रविवार को सिपाही भर्ती की परीक्षा होने वाली है। इसको लेकर शहर के सभी होटलों में छापामारी चल रही है।

पुलिस अब हिरासत में लिए गए सभी युवक युवती से गहन पूछताछ कर रही है। अचानक होटल में चलाए जा रहे छापामारी अभियान से हड़कंप मच गया है। आसपास के होटल संचालक भी सतर्क हो गए।

होटल में अवैध धंधा की सूचना पर छापामारी

नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र में हाजीपुर स्टेशन समीप कुछ होटलों में उसके मालिक, मैनेजर और अन्य कर्मी होटल व्यवसाय के आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर कई होटल में छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की गई।

बीते 12 जून को भी होटलों में हुई थी छापामारी

नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट बीते 12 जून को भी सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में कई होटलों में छापामारी की गई थी। इस दौरान लगभग दो दर्जन युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एक होटल मैनेजर भी शामिल था। इस मामले को लेकर भी शहर भर में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें-

खगड़िया का अभिषेक निकला सिपाही भर्ती परीक्षा का सरगना, Whatsapp चैट से हुए कई खुलासे

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में कितनी जा सकती है कटऑफ? पढ़ लीजिए यहां सबकुछ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।