Move to Jagran APP

Chirag Paswan : 'पोलिंग एजेंट तक...', RJD विधायक ने चिराग को लेकर दिया बवाल मचाने वाला बयान, सियासी पारा हाई

Bihar Politics News Hindi महुआ विधानसभा से राजद विधायक मुकेश रौशन ने चिराग पासवान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने मतदान करने के बाद चिराग को जमकर घेरा। इस बीच उन्होंने चिराग को लेकर ऐसी बात कह दी जिसपर सियासत तेज हो सकती है। उन्होंने कहा कि चिराग को बूथ पर पोलिंग एजेंट तक नहीं मिल रहा था।

By Ravikant Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 21 May 2024 08:32 AM (IST)
Hero Image
हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Politics  हाजीपुर में मतदान करने के बाद महुआ विधायक मुकेश रौशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान कहीं टक्कर में नहीं है। पिछले 47 साल में एक ही परिवार का हाजीपुर पर कब्जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हाजीपुर का रोड, सीवरेज सिस्टम, स्टेडियम का बुरा हाल है। हाजीपुर में चिराग चुनाव हार रहे हैं। चारों तरफ का रुझान आ रहा है। शिवचंद्र राम के पक्ष में मतदान हो रहा है। हाजीपुर में चिराग बुझ गया। हाजीपुर सीट के कई मतदान केंद्रों पर चिराग पासवान को पोलिंग एजेंट तक भी नहीं मिला है।

क्या बोले जदयू प्रदेश अध्यक्ष?

महनार में मतदान करने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में हुए सभी पांच चरण के चुनाव में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को देखकर वोट किए हैं। सभी जगह विकास के नाम पर लोग वोट कर रहे हैं।

यह चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवार तंत्र एवं विकास बनाम विनाश की लड़ाई है। तेजस्वी यादव के रोजगार देने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता 15 वर्षों के शासन काल के एक भी एवं पिछले 17 महीने में अपने पांच मंत्रालय के एक भी उपलब्धि बताएं।

18 वर्षों के शासनकाल में विकास हुआ-जदयू

Bihar News उन्होंने कहा कि यह तो हमारे नेता नीतीश कुमार का देन है कि 18 वर्षों के शासनकाल में विकास हुआ और विपक्ष इसे अपनी उपलब्धि बता रहा है। नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया, उसी के ऊपर काम किया जा रहा है।

जदयू नेता ने कहा कि हमारे नेता ने समाज में जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास का काम किए हैं। बिहार की जनता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की झोली में 40 सीट डालने का काम करेगी। हाजीपुर सीट पर चुनाव हो रहा है यहां तो चिराग पासवान के जीत का औपचारिक घोषणा ही बाकी है।

उन्होंने कहा कि बहुत बड़े अंतराल से चिराग पासवान यहां चुनाव जीतेंगे। जिस समीकरण पर तेजस्वी के माता-पिता 15 साल तक राज किया। उसे विपक्ष का समीकरण कहते हैं और दो बेटी को स्वयं ही चुनाव लड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

मतदान से पहले पोस्‍टर-बैनर से पटा रांची, घर-घर भेजे जा रहे प्रत्‍याशियों के एजेंडे की कॉपी; 25 मई को होगी वोटिंग

CBI Action in Dhanbad : धनबाद में CBI की बड़ी कार्रवाई, 25-25 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए ECL के तीन अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।