Bihar Board 10th Topper: जिस विद्यालय में पिता शिक्षक... उसी में बिहार की थर्ड टॉपर बनी साजिया, बताया सफलता का मूल-मंत्र
बिहार के वैशाली में स्थित श्री महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय की छात्रा साजिया ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है और इसके साथ ही अपने गांव प्रखंड जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बता दें कि वैशाली प्रखंड अंतर्गत मदरना पंचायत के वॉर्ड संख्या छह की निवासी शिक्षक मोहम्मद साजिद की सबसे बड़ी बेटी साजिया परवीन को 486 अंक मिले हैं।
संवाद सूत्र, वैशाली। Bihar Board 10th Topper: प्रजातंत्र की धरती वैशाली स्थित श्री महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय वैशाली की बेटी ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल कर अपने गांव, प्रखंड एवं जिला के साथ अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है।
वैशाली प्रखंड अंतर्गत मदरना पंचायत के वॉर्ड संख्या छह निवासी शिक्षक मोहम्मद साजिद की सबसे बड़ी बेटी साजिया परवीन ने 486 अंक लाकर पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है।
परिवार में खुशी का माहौल
साजिया को मिली सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। साजिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है और आगे चलकर डॉक्टर बन समाज की सेवा करने का सपना संजोया है।साजिया के पिता उसी विद्यालय में गणित के शिक्षक हैं जिस विद्यालय में साजिया पढ़ती है। साथ ही साजिया की मां भी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मन्नीपुर में उर्दू शिक्षिका के रूप में कार्यरत है।
अपनी सफलता पर साजिया ने ये कहा
अपनी सफलता पर साजिया परवीन ने बताया कि उसको बचपन से माता और पिता का साथ मिला इसलिए सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देना चाहती हूं। साजिया ने बताया कि उसे प्रत्येक दिन 06 से 07 घंटे सेल्फ स्टडी के बाद यह सफलता मिली।वहीं साजिया के पिता शिक्षक मोहम्मद साजिद ने बताया कि बचपन से साजिया अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी और बड़ी होने पर वह खुद अपने साथ उसे लेकर स्कूल जाते थे। जहां उननी देख-रेख में ही साजिया की पढ़ाई होती थी। माता-पिता ने कहा कि इस सफलता से वह काफी खुश है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।