गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी और समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग
रेलवे गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी और समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने ये निर्णय इस रेलखंड पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है। गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल 11 18 एवं 25 जुलाई (गुरुवार) को लालकुआं से 13.35 बजे चलेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 06059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल 12 19 एवं 26 जुलाई (शुक्रवार) को हावड़ा से 23.30 बजे चलेगी।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। लालकुआं और हावड़ा के मध्य तथा जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने ये निर्णय इस रेलखंड पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में निम्न जानकारी दी-गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल 11, 18 एवं 25 जुलाई (गुरुवार) को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
06059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन रूट
वापसी में गाड़ी संख्या 06059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल 12, 19 एवं 26 जुलाई (शुक्रवार) को हावड़ा से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किउल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी।इस स्पेशल में प्रथम एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, तृतीय वातानुकूलित इकोनामी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
09092 जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन का रूट
गाड़ी संख्या 09092 जयनगर-उज्जैन स्पेशल 09 जुलाई (मंगलवार) को जयनगर से 22.05 बजे खुलकर 23.30 बजे दरभंगा, बुधवार को 00.25 बजे समस्तीपुर, 01.50 बजे मुजफ्फरपुर, 03.15 बजे हाजीपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।इसके बाद 04.00 बजे दानापुर, 04.50 बजे आरा, 06.05 बजे बक्सर, 08.10 बजे डीडीयू, 11.00 बजे प्रयागराज, 15.15 बजे कानपुर, 19.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), 22.20 बजे बीना एवं गुरुवार को 01.30 बजे संत हिरदाराम नगर (भोपाल) रुकते हुए 05.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे।ये भी पढ़ें- Rajkot Barauni Train: पाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेगी राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज और टुंडला में भी स्टॉपेज
ये भी पढ़ें- पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए 29 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।