पटना से मैंगलुरु सेंट्रल और वापी से दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
गाड़ी संख्या 03243 पटना-मैंगलुरु सेंट्रल स्पेशल पटना से 15 22 एवं 29 जून (शनिवार) को 22.30 बजे खुलकर मंगलवार को 07.00 बजे मैंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मैंगलुरु सेंट्रल- पटना स्पेशल मैंगलुरु सेंट्रल से 18 एवं 25 जून तथा 02 जूलाई (मंगलवार) को 20.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना से मैंगलुरु सेंट्रल तथा वापी से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03243 पटना-मैंगलुरु सेंट्रल स्पेशल पटना से 15, 22 एवं 29 जून (शनिवार) को 22.30 बजे खुलकर मंगलवार को 07.00 बजे मैंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी।
वापसी का शेड्यूल
वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरु सेंट्रल- पटना स्पेशल मैंगलुरु सेंट्रल से 18 एवं 25 जून तथा 02 जूलाई (मंगलवार) को 20.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।- इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन
वहीं, गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल वापी से 14 जून से 13 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं मंगलवार को 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल दानापुर से 16 जून से 15 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार एवं सोमवार को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.05 बजे सूरत रुकते हुए 23.30 बजे भेस्तान पहुंचेगी।
- इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे, जिनमें 14 कोच आरक्षित तथा 04 कोच अनारक्षित होंगे।
ये भी पढ़ें- KK Pathak से एक कदम आगे निकला ये IAS अफसर, शिक्षकों की हाजिरी को लेकर जारी कर दिया नया आदेश
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की बिहार को बड़ी सौगात, रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।