तेजस्वी यादव के नाम पर बना छठ घाट, लालू के साथ लगाई गई प्रतिमा, फिर राजद नेता ने मांग लिया गजब का आशीर्वाद
राजद के एक नेता ने छठ घाट का नाम तेजस्वी यादव घाट रख दिया।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन राजद कार्यकर्ता ने छठ घाट के निकट लालू एवं तेजस्वी यादव का प्रतिमा लगाकर पूजा अर्चना कर छठी मैया से तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की प्रार्थना की। राजद नेता के इस करतूत को देखकर हर कोई हैरान है।
By Ravikant KumarEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 19 Nov 2023 12:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में एक ऐसा बहरूपिया है, जो सुर्खियों में बने रहने के लिए हमेशा अजब गजब हरकत करते रहता है। भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत कीरतपुर में एक राजद कार्यकर्ता ने छठ घाट के निकट तेजस्वी यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का प्रतिमा लगाकर पूजा अर्चना की।
छठ घाट का नाम तेजस्वी यादव घाट रख दिया।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन राजद कार्यकर्ता ने छठ घाट के निकट लालू एवं तेजस्वी यादव का प्रतिमा लगाकर पूजा अर्चना कर छठी मैया से तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की प्रार्थना की।
लालू-तेजस्वी का छठ घाट पर प्रतिमा लगाए जाने को लेकर पूरे जिला में चर्चा जोरों पर है। वहीं लालू-तेजस्वी के प्रतिमा लगाए जाने पर इंटरनेट मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की प्रार्थना
केदार यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार में गरीबों की आवाज दी है। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों को रोजगार दिया है। छठी मैया से हम प्रार्थना करते हैं कि तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम बना दे। ताकि बिहार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दिन दोगुना रात चौगुना विकास करें। और बिहार के हजारों लाखों युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए खरना के मौके पर छठी मैया की पूजा अर्चना की गई है।
यह भी पढ़ें
Chhath Pooja 2023: रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह तक, Photos में देखें कैसे छठ पूजा मनाती हैं भोजपुरी अभिनेत्रियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।