तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में ये क्या हुआ? तीन दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, एक कंपनी का सत्तू खाने के बाद तोड़ा दम
Raghopur News तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर प्रखंड में तीन दर्जन से अधिक पशु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पशुओं को दूध बढ़ाने के लिए मकई का सत्तू खिलाया गया था। सत्तू खिलाने के पश्चात पशु की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और दर्जनों पशुओं की मौत हो गई। पशुओं की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
By Ravikant KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 01 Dec 2023 02:06 PM (IST)
संवाद सूत्र, राघोपुर। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर प्रखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में संदिग्ध परिस्थिति में तीन दर्जन से अधिक पशु की मौत हो गई।
घटना के बाद पशुपालकों में कोहराम मच गया। पशुपालकों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस एवं पशु चिकित्सक को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा राघोपुर के विभिन्न पंचायत में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं।
मकई का सत्तू खिलाना पड़ा भारी
पशु का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है, वहीं बीमार पशु का चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि पशुओं को दूध बढ़ाने के लिए मकई का सत्तू खिलाया गया था। सत्तू खिलाने के पश्चात पशु की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और दर्जनों पशुओं की मौत हो गई।धीरे-धीरे बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है। पशुपालक सत्तू कच्ची दरगाह स्थित एक दुकान से खरीद कर लाए थे। सत्तू बनाने वाली सृष्टि कंपनी पटना के दीदारगंज में है। प्रखंड के बहरामपुर सैदाबाद मोहनपुर जफराबाद रामपुर श्यामचंद आदि पंचायत में करीब तीन दर्जन से अधिक पशु की मौत हो गई। पशु के मौत होने एवं बीमार होने का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ाने के कारण पशुपालकों की बेचैनी बढ़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरामपुर पंचायत निवासी रमेश राय 6 भैंस, भगवान लाल पासवान के दो भैंस, चनरिक शर्मा का दो भैंस, महावीर राय के पांच भैंस, अशोक राय के एक भैंस की मौत हो गई। वहीं सैदाबाद निवासी रामस्वरूप राय के दो भैंस, मदन राय के दो भैंस पंचम महतो के दो भैंस विश्वकर्मा राय के दो भैंस की मौत हो गई।
वहीं रामपुर श्यामचंद पंचायत निवासी प्रमोद राय का दो भैंस एवं तीन गाय, शिव शंकर राय एक भैंस, उमेश राय दो भैंस, व्यास जी दो भैंस, शंभू राय दो भैंस की मौत हो गई। वहीं नागेंद्र राय के दो भैंस एवं चंदेश्वर राय के एक भैंस का तबीयत खराब है। मोहनपुर पंचायत निवासी अशर्फी राय के एक भैंस नरेश राय का एक भैंस सैदाबाद पंचायत निवासी सिया राम राय का एक भैंस की मौत हो गई।
एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि सभी पशुओं का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि दीदारगंज स्थित एक कंपनी के सत्तू खिलाने से पशु की मौत के बाद किसानों द्वारा कही गई है। संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।ये भी पढ़ें -गांववालों की जिंदगी खतरे में, बांस के सहारे लटक रहा बिजली का तार; यहां से गुजरते समय राहगीरों की अटकती हैं सांसें
बाबा साहब की चर्चा को विराम देने के मूड में नहीं जदयू, छह दिसंबर को पूरे प्रदेश में 'संविधान बचाओ मार्च' का आयोजन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।