Bihar Politics: 'जीना यहां मरना यहां...', तेजस्वी ने फिर गाया गाना; Chirag Paswan को नए अंदाज में घेरा
तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में जनसभा के दौरान पुरानी फिल्म मेरा नाम जोकर का एक गीत गुनगुनाया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी और हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को बाहरी उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने पैसे लेकर टिकट बांटी है। ये दलित विरोधी हैं।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। मेरा नाम जोकर फिल्म में मुकेश का गाना 'जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां। जी चाहे जब हमको आवाज दो...हम हैं वहीं हम थे जहां'। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को ये गीत अपनी जनसभा में सुनाया।
दरअसल, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए तेजस्वी ने हाजीपुर के बेटे शिवचंद्र की जिताने की अपील की।
तेजस्वी यहीं नहीं रुके बल्कि चिराग को निशाने पर लेते हुए कहा कि संपन्न दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत करने वाले चिराग ने पैसेवालों को दल का टिकट दिया और खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं।
'लालू जी की इच्छा है कि...'
वहीं, अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के सपनों को साकार करने की बात कहते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की इच्छा है कि एक बार हाजीपुर में लालटेन जले। इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुट जाएं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया है। बिहार की जनता ने 2019 में एनडीए को 39 सीट दी, लेकिन भाजपा ने बिहार के लिए क्या किया? सिर्फ हमलोग और लालू जी को गाली दी। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों से कई वादे किए। पक्का मकान बनवाएंगे। किसानों की आय को दोगुनी करेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया।
'चारों विधानसभा में हम लीड करेंगे'
तेजस्वी ने कहा कि हाजीपुर के छह विधानसभा में चार विधायक हमारे हैं। हम चारों विधानसभा में लीड करेंगे। इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह सरकार गरीबों का नही बल्कि अडानी-अंबानी की है। यह सरकार चंदा दो और धंधा लो वाली सरकार है।
मुकेश सहनी ने कहा कि यह देश हमारा और आपका है। हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी तब जाकर हम लोग आजाद हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देश के लोगों से अच्छे दिन आने का वादा किया था। प्रत्येक वर्ष 02 करोड़ नौकरी देने, किसानों की आय दोगुनी करने, सभी को पक्का मकान देने, विदेश से काला धन लाकर सभी के खाते में 15 लाख रुपये देने की बात कही थी।ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मतलब...', मंच से नीतीश कुमार का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज
ये भी पढ़ें- JDU-BSP को झटका! चुनाव के बीच RJD में शामिल हुए कई नेता; थाम लिया लालू का 'लालेटन'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।