Move to Jagran APP

Bihar News: बालू से लदे ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर ही हुई मौत; चालक फरार... लोगों में आक्रोश

वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर नवादा मस्जिद के पास सड़क पार करने के दौरान बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे में शिकार महिला स्थानीय मोहम्मद परवेज आलम के 36 वर्षीय पत्नी रिजवाना खातून के रूप में हुई। इस घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

By Ravikant Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
बालू से लदे ट्रक ने महिला को कुचला (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर नवादा मस्जिद के निकट सड़क पार करने के दौरान बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौके पर मौत हो गई।

सड़क हादसे की शिकार महिला स्थानीय मोहम्मद परवेज आलम की 36 वर्षीय पत्नी रिजवाना खातून बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

चश्मदीद ने बताई ये जानकारी

बताया गया कि रिजवाना खातून अपने दरवाजे के निकट नवादा मस्जिद के निकट दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही रिजवाना खातून की मौत हो गई। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय लोगों को जुटते देख मौके से ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं परिवार वालों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे।

पुलिस ने लोगों को कराया शांत

घटना की सूचना पर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।

महिला को पांच बेटी और दो बेटा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पर लाल बालू लदा है। ट्रक के आगे पीछे नंबर भी लिखा हुआ नहीं है। घटना के संबंध में पति ने बताया कि रिजवाना खातून नवादा मस्जिद के निकट दुकान से सामान लाने गई थी। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से मेरी पत्नी की जान गई है। घटना की सूचना पर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं चालक और खलासी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमेशा इस रास्ते से बालू लादकर ट्रक चालक तेजी से गुजरते हैं।

वहीं इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष परविंद कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को जब्त किया गया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

Jehanabad News: गलत खानपान और वायु प्रदूषण से बढ़ रहे इन खतरनाक बिमारियों के मरीज, बचाव को लेकर डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Deoria News: बिहार भेजी जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब, पुलिस ने मैजिक वाहन समेत चालक को दबोचा; गिरोह में शामिल अन्य की तलाश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।