हाजीपुर: राघोपुर में चेचक से दो बच्चों की मौत, मलिकपुर-रुस्तमपुर पंचायत में दर्जनों बच्चे पड़े बीमार
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। ऐसे में उनके ही क्षेत्र में चेचक से दो बच्चों की मौके के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना गंभीर चिंता का विषय है।
By Ravikant KumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 06 Jun 2023 10:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में राघोपुर प्रखंड में चेचक ने पैर पसार लिए हैं। यहां रुस्तमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में चेचक से दो मासूम की मौत हो गई है।
मृतक स्थानीय संजय पासवान का ढाई वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं सनोज पासवान की तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी थी।घटना के बाद मृतक के स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। बताया जाता है कि राघोपुर प्रखंड के मलिकपुर एवं रुस्तमपुर पंचायत के चेचक बीमारी से कई दर्जन बच्चे ग्रसित हैं।
स्वास्थ्य विभाग के स्तर से चेचक से पीड़ित बच्चों का इलाज नहीं कराया जा रहा है। इसके कारण बीमारी तेजी से फैल रही है।
मलिकपुर के सामाजिक कार्यकर्ता बनारस राय ने बताया कि मलिकपुर एवं रुस्तमपुर पंचायत में चेचक तेजी से फैल रहा है।