Vaishali News: वैशाली में स्पेशल कट्टा के साथ क्रिमिनल गिरफ्तार, पड़ोस में मचाया था तांडव; पुलिस ने लिया एक्शन
Vaishali News वैशाली के जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के रजिस्ट्री टोला में छापेमारी कर एक स्पेशल कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक स्थानीय शिवदेव राय उर्फ ननकी राय के पुत्र अशेसर राय उर्फ अवशेश्वर राय बताया गया है। अब पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
संवाद सूत्र, राघोपुर। Vaishali News: जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के रजिस्ट्री टोला में छापेमारी कर एक स्पेशल कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक स्थानीय शिवदेव राय उर्फ ननकी राय के पुत्र अशेसर राय उर्फ अवशेश्वर राय बताया गया है।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़पुर पश्चिम के रजिस्ट्री टोला से एक स्पेशल कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक से गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों युवक ने भूमि विवाद में एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज की थी। विरोध करने पर युवक ने मारपीट एवं गोली चला दी थी। एक व्यक्ति को गोली छूकर निकल गया था। बताया गया कि बीते गुरुवार को होली राय अपने जमीन पर पलानी बना रहे थे।
इसी दौरान युवक हरवे-हथियार के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठी-डंडा से मारपीट की। इसी दौरान युवक ने गोली चला दिया। गोली होली राय को छूते हुए निकल गई। घायल को इलाज के लिए परिवार वालों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर में भर्ती कराया।
होली राय ने युवक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी कराई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को देसी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंJuly Shadi Muhurat 2024: जुलाई महीने में 7 दिन ही शादी के शुभ मुहूर्त, पढ़ लीजिए किस-किस दिन कर सकेंगे विवाह
Chirag Paswan: 'अगर चाचा मंच पर आते तो मैं...', चिराग ने पशुपति पारस को दिया फाइनल जवाब; सियासी हलचल तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।