Vaishali: वाहन जांच के दौरान युवक को बुरी तरह से पीटने वाला कॉन्सटेबल निलंबित, सिपाही पर शराब के नशे में होने का आरोप
महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक के निकट वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया। कई घंटे तक बेलकुंडा चौक के निकट निजी स्कूल में बना पुलिस पोस्ट में लोगों ने पुलिसकर्मी को बंधक बना के रखा।
By Ravikant KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 21 Nov 2023 12:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। महुआ थाना क्षेत्र के बेलकुंडा चौक के निकट वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सोमवोर को एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया। वहीं अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
बता दें कि युवक की पिटाई की सूचना मिलने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई घंटे तक बेलकुंडा चौक के निकट निजी स्कूल में बना पुलिस पोस्ट में लोगों ने पुलिसकर्मी को बंधक बना के रखा। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त था। घायल युवक ने मारपीट का आरोप महुआ थाने में तैनात सिपाही दीपक कुमार पर लगाया है।
इलाके में पुलिस बल तैनात
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। घायल युवक भगवानपुर थाना के सलेमपुर निवासी स्वर्गीय अजब लाल राय के पुत्र शिव शंकर राय बताया गया है।बताया जाता है कि शिवशंकर अपनी बहन के घर राजापाकर छठ पूजा के प्रसाद देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलकुंडा चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने युवक को डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल युवक ने बताया कि बहन के घर से प्रसाद पहुंचा कर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलकुंडा चौक पर पुलिसवाले ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस का जवान शराब के नशे में धुत्त था। इस संबंध में पूछे जाने पर महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मारपीट की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Video : ...और मुखिया जी ने खा ली बर्दाश्त वाली गोली, छठ के मौके पर पवन सिंह के गाने पर सजी नर्तकी की महफिल; ठुमके देख मुस्कुराते रहे नेताजी
यह भी पढ़ें - 'उन्हें सिर्फ फरमान जारी करना आता है...', KK Pathak पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव; इस बात पर DM को मिला दिया फोन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।