Bihar News: पटना से किडनैप हुए राजस्व कर्मचारी यूपी से बरामद, पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ऐसे बिछाया जाल
Bihar News पटना से राजस्व कर्मचारी के अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अपहृत कर्मचारी को बरामद कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख रुपये की डिमांड की थी और स्वजनों ने 50 हजार रुपये भेज दिए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अपहृत कर्मचारी को सुनसान स्थान से बरामद किया। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar News: औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसुफपुर निवासी राजस्व कर्मचारी के पटना से अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत कर्मचारी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद कर लिया।
पुलिस बरामद कर्मचारी से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपहरणकर्ता बदमाश कर्मचारी को सुनसान स्थान पर छोड़ कर फरार हो गया। इस मामले में राजस्व कर्मचारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसुफपुर गांव निवासी पन्ना लाल राम के पुत्र हरेंद्र राम देसरी अंचल में कार्यरत है। रविवार को कार्यालय में छुट्टी रहने के कारण अपने कार से दवा लाने के लिए पटना गए थे। बताया गया कि पटना टाउन में ही उन्होंने अपने कार के चालक को वापस गाडी लेकर भेज दिया तथा आटो से फुलवारी शरीफ दवा लाने के लिए चले गए थे।
देर रात तक वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने फोन से संपर्क करना चाहा तो स्पष्ट बात नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान राजस्व कर्मचारी के मोबाइल से ही स्वजन को जानकारी मिली कि उसे विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
किडनैपरों ने 5 लाख रुपये की डिमांड की थी
मामले को मैनेज करने के लिए पांच लाख रुपये क्यूआर कोड के जरिये भेजने के लिए कहा गया। जिस पर स्वजनों ने 50 हजार रुपये बदमाशों के क्यूआर कोड पर भेज दिया। जिसके बाद स्वजनों ने इसकी शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने से की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
बताया गया कि राजस्व कर्मचारी के अपहरण की शिकायत मिलते ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरु कर दी। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पटना से पीछा करते हुए पुलिस आरा पहुंची। वहां से लोकेशन मिलने के बाद पुलिस यूपी के गाजीपुर से 25 किलोमीटर पहले सुनसान स्थान से राजस्व कर्मचारी को बरामद कर लिया।
बताया गया कि अपहरणकर्ताओं ने राजस्व कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की है। वहीं राजस्व कर्मचारी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पटना में जबरदस्ती ऑटो से खींच कर कार सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर पैसे मंगाने के लिए कहा गया था।एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गत रात राजस्व कर्मचारी के पटना मीठापुर बस स्टैंड से अपहरण की शिकायत उनके ससुर ने दी थी। जिस पर औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस एवं आसूचना इकाई टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत राजस्व कर्मचारी को बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Vaishali News: वैशाली में क्यों छिड़ी DM और CO के बीच जंग? अंचलाधिकारियों ने दी काम बंद करने की धमकीSaran News: सारण में 83 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।