Bihar News: वैशाली की पातेपुर पुलिस ने फर्जी शिक्षिका को किया गिरफ्तार, ऐसे दबोची गई महिला
Vaishali Crime News वैशाली के पातेपुर थाना की पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर योगदान करने गई फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर उस से पुछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद राय के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में तत्वरित कारवाई की गई।
By Ahtesham PappuEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 16 Dec 2023 05:09 PM (IST)
संवाद सूत्र, पातेपुर (वैशाली)। वैशाली के पातेपुर थाना की पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर योगदान करने गई फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर उस से पुछताछ कर रही है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद राय के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में तत्वरित कारवाई की गई।महुआ थाना क्षेत्र के मिरजानगर गांव निवासी मोहम्मद सेराज की पुत्री साजिया खातुन को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ की जा रही है।
शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। बताया जाता है कि उक्त फर्जी शिक्षिका पातेपुर के सैदपुर डुमरा स्थित मध्य विद्यालय में योगदान करने के लिए गई थी।प्रधान शिक्षक के स्तर पर योगदान नहीं लिया गया एवं शिक्षिका को डीईओ कार्यालय से आदेश निर्गत करवाने की बात कहीं गई थी।
नियुक्ति पत्र लेकर उक्त अभियार्थी गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचीं थीं। पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देखते ही संदेह हुआ। जिसके आधार पर नियुक्ति पत्र की जांच की गई तो फर्जी पाया गया।
यह भी पढ़ेंBihar News : साधु यादव की बेटी बनी दुल्हन; BJP सांसद तो दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर, देखिए Photos
BPSC Teacher Joining: केके पाठक के आदेश को ठेंगा, 514 शिक्षकों ने गांव में नौकरी ज्वॉइन करने से किया इनकार; लगी इस्तीफे की झड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।