Bihar Police News: वैशाली के टॉप 15 पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया सम्मानित, पढ़ लें पूरी लिस्ट यहां
Vaishali News वैशाली जिले में टॉप परफॉर्मेंस देने वाले थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को एसपी हर किशोर राय ने नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया। एसपी हर किशोर राय ने कहा कि पहले भी हमलोग उच्च प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Vaishali News: वैशाली जिले में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को एसपी हर किशोर राय ने नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रोत्साहित किया।
एसपी ने बताया कि मासिक गोष्टी के दौरान जिले भर के सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 15 पुलिस पदाधिकारी को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इन 15 थानाध्यक्षों को किया गया सम्मानित
उन्होंने बताया कि सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार, महिला थाना अध्यक्ष मोनी कुमारी, वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, शादी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, बेलसर थाना वर्तमान में जिला आसूचना इकाई के चंदन कुमार, सदर थाना वर्तमान में बलि गांव थाना एसआई अवधेश कुमार,सदर थाना एसआई फहीमुला खान, लालगंज थाना वर्तमान बिदुपुर थाना के एसआई सरिता कुमारी, महुआ थाना पुष्पा कुमारी, राघोपुर थाना के एसआई अविनाश कुमार, महनार थाना के एसआई विनोद कुमार, सदर थाना के एसआई धीरेंद्र कुमार, महुआ थाना के एसआई मुकेश कुमार सिंह एवं एस आई हरचौलनपुर थाना के एस आई नरेंद्र कुमार को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।पहले भी पुलिस अधिकारियों को किया जा चुका है सम्मानित
एसपी हर किशोर राय ने कहा कि वैशाली जिले के विभिन्न थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को सार्वजनिक कांडों का निष्पादन करने को लेकर पूर्व में भी सम्मानित किया गया है। आगे भी सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी से समय सीमा के अंदर कांडों का निष्पादन करने की बात कही।
ये भी पढ़ें
IAS Sandeep Poundrik: कौन हैं दिग्गज आईएएस संदीप पौंड्रिक? जिन्हें मोदी सरकार ने इस्पात सचिव बना दियाBihar News: बिहार के UPSC Rank 1 लाने वाले 9 IAS अधिकारी कौन हैं? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।