Move to Jagran APP

बाइक और एक लाख रुपये की जिद पर अड़े रहे ससुरालवाले... नहीं मिलने पर विवाहिता संग कर दी दरिंदगी की हदें पार

बिहार के महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में आठ लोगों को दोषी करार दिया है। आरोप है कि पीड़िता के ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने थे और यह सिलसिला शादी के बाद से ही चल रहा था।

By Sunil Kumar Singh Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
महुआ में दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब।
संवाद सहयोगी, महुआ। महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया। इस मामले में महिला के पिता ने आवेदन महुआ थाना की पुलिस को दिया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में आठ लोगों को आरोपित किया गया है। दिए गए आवेदन के आलोक में महुआ थाना की पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

एक बाइक एवं एक लाख रुपये की जिद पर पड़े ससुरालवाले

महुआ थाना की पुलिस को दिए आवेदन में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के हसनचक बंगरा गांव निवासी कैलाश पासवान ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री गुंजा की शादी आठ वर्ष पूर्व महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी रामलाल पासवान के पुत्र संतोष पासवान के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले गुजां को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे तथा दहेज में एक बाइक एवं एक लाख रुपये की मांग करने लगे।

हत्‍या के बाद आरोपितों ने शव को किया गायब

पुलिस को दिए आवेदन में लड़की के पिता ने कहा है की दहेज में मांगी गई राशि एवं बाइक नहीं दिए जाने पर ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपितों ने शव को भी गायब कर दिया। पुत्री को मार दिए जाने की सूचना पर जब वे अपने पुत्री के ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे।

आवेदन के आलोक में महुआ थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के उपरांत इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav: कांग्रेस में हुआ जन अधिकार पार्टी का विलय, पप्पू यादव ने किया एलान; बिहार में सियासी हलचल तेज

यह भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से लहलहा उठीं गेहूं और गन्ने की फसलें, पर इस खेती को हो गया बड़ा नुकसान; ऐसे करें बचाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।