Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गंगा नदी की तेज धार में डूबा युवक, सर्च अभियान जारी

महनार। देसरी थाना की भिखनपुरा पंचायत की वार्ड संख्या 06 निवासी एक 18 वर्षीय युवक गंगा नदी में नाव असंतुलित होने के दौरान गिर गया और नदी की तेज धारा में डूब गया। घटना के छह घंटे बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक को खोजने के लिए गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 22 Aug 2020 06:19 AM (IST)
Hero Image
गंगा नदी की तेज धार में डूबा युवक, सर्च अभियान जारी

महनार। देसरी थाना की भिखनपुरा पंचायत की वार्ड संख्या 06 निवासी एक 18 वर्षीय युवक गंगा नदी में नाव असंतुलित होने के दौरान गिर गया और नदी की तेज धारा में डूब गया। घटना के छह घंटे बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम युवक को खोजने के लिए गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार भिखनपुरा पंचायत की वार्ड संख्या 06 निवासी संजीत महतो पुत्र अनुराग कुमार गंगा नदी में डूब गया। बताया गया कि अनुराग कुमार गंगा नदी के उस पार मवेशी का चारा लाने के लिए गया था। जब वह गनियारी से मवेशी का चारा लेकर आ रहा था तभी खड़गपुर घाट के निकट नाव एकतरफा वजन होने के कारण असंतुलित हो गयी जिससे अनुराग कुमार नदी में गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही गंगा नदी के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। इसकी सूचना देसरी प्रखंड के सीओ को देते हुए अनुराग की खोज के लिये एसडीआरएफ की टीम भेजने को कहा गया। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया महेंद्र राम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी सीओ को इस सम्बंध में मोबाइल पर सूचना देकर एसडीआरएफ की टीम सर्च के लिये भेजने को कहा। सूचना मिलने के लगभग छह घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा नदी में अनुराग के लिये सर्च ऑपरेशन शुरू किया।इधर घटना के बाद से अनुराग की मां इंदु देवी एवं पिता संजीत महतो का रो-रो कर बुरा हाल है। 

अनुराग पांच भाई बहन सोनू कुमार 08 वर्ष,अंकुश कुमार 07 वर्ष, सलोनी कुमारी 12 वर्ष आदि में सबसे बड़ा था। वह उच्च विद्यालय भिखनपुरा में वर्ग नवम का छात्र था। उसके पिता घर पर ही मजदूरी का काम करते हैं।

समाचार भेजे जाने तक एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में तलाशी अभियान चला रही थी।