Bettiah News: बेतिया में 36 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, बाइकें भी हुईं जब्त; यहां पढ़ें पूरा मामला
बेतिया पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनमें 6 उत्पाद अधिनियम के तहत और 13 वारंटी शामिल हैं। पुलिस ने 3 पिस्टल 1 देशी कट्टा 2 मैगजीन 15 कारतूस 85.5 लीटर शराब और 2 बाइक जब्त की। यातायात नियम उल्लंघन पर 2.64 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, बेतिया। बेतिया में विभिन्न थाने की पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 36 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
इनमें से छह की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। 13 वारंटियों को पकड़ा गया है व 11 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है। पुलिस इनमें से 30 को न्यायिक हिरासत में भेज दी है। विगत 24 घंटे में पुलिस तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैगजीन, 15 कारतूस, 85.5 लीटर शराब व दो बाइक जब्त की है।
अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से दो लाख 64 हजार रुपये जुर्माना वसूल की है।
विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13 गिरफ्तार, 52 वारंट का निष्पादन
बक्सर में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार जारी कार्रवाई के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 13 लोगों को गिरफ्तार कर 12 को जेल भेज दिया गया।
दूसरी तरफ कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में 52 वारंट का निष्पादन करते हुए अन्य जिम्मेवारियां पूरी की गईं। पुलिस कार्यालय से इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 24 घंटे के अंदर आर्म्स एक्ट के मामले में हथियारों एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में छह लोगों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया।
शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत तीन व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तस्करी कर ले जाई जा रही 35 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 15 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। जबकि शराबियों के विरुद्ध जारी अभियान में तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर किया गया है।दूसरी तरफ अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को चलाये जा रहे वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से कुल 1.44 लाख रुपये जुर्माना वसूल किए गए हैं। वहीं आचरण प्रमाण पत्र के लिए मिले आवेदनों में से शनिवार को 65 का निस्तारण किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।